ETV Bharat / state

'पटना हाफ मैराथन' में दौड़े अभिनेता मिलिंद सोमन, बोले- 'फिटनेस के लिए दौड़ना जरूरी' - ETV Bharat News

पटना के गांंधी मौदान में रविवार की सुबह पटना हाफ मौराथन आयोजित (Actor Milind Soman Ran In Patna Half Marathon) हुआ. करीब 4905 प्रतिभागी इस मौराथन में हिस्सा लिया. अभिनेता मिलिंद सोमन भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और उन्होंने भी दौड़ लगाई. पढ़ें पूरी खबर.

पटना हाफ मैराथन में दौड़े अभिनेता मिलिंद सोमन
पटना हाफ मैराथन में दौड़े अभिनेता मिलिंद सोमन
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 9:03 AM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी मौदान में रविवार की सुबह 5 बजे गवर्नमेंट ऑफ बिहार की ओर से पटना हाफ मैराथन की शुरूआत (Patna Half Marathon) की गई. गांधी मैदान के गेट नंबर 7 से 3 दौर निकाली गई. स्वर्णिम विजय दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पटना हाफ मैराथन आयोजित की गई है. इसमें विजय दौड़ 21 किलोमीटर का, स्वतंत्रता दौड़ 10 किलोमीटर का और उस्ताद दौड़ 3 किलोमीटर का है. इस दौड़ में अभिनेता मिलिंद सोमन (Actor Milind Soman) भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर जमुई में मिनी मैराथन का आयोजन

पटना हाफ मैराथन की शुरूआत: पटना हाफ मैराथन में दौड़ने के लिए बिहार और बाहर प्रदेशों से आए एनसीसी कैडेट्स लगभग 4905 की संख्या में शामिल हुए. 21 किलोमीटर की दौड़ में 705 प्रतिभागी, 10 किलोमीटर की दौड़ में 1700 प्रतिभागी और 3 किलोमीटर की दौड़ में 2500 प्रतिभागी शामिल हुए. पटना हाफ मैराथन को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिलिंद सोमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस मौके पर उन्होंने खुद दौड़ लगाई. मिलिंद सोमन ने दौड़ कर पूरे गांधी मैदान का चक्कर लगाया.

एक्साइटेड नजर आए प्रतिभागी: इस मौके पर अभिनेता मिलिंद सोमन ने कहा कि दौड़ना सभी के लिए बेहद जरूरी है. अगर फिटनेस पर ध्यान देना है, तो दौड़ना जरूरी है और समय निकालकर जरूर दौड़े. घर पर मत बैठे रहें सेहत पर यदि ध्यान देना है तो घर से बाहर निकले और दौरे. अभिनेता मिलिंद सोमन ने मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आग्रह पर उनके हाथों से मोबाइल लेकर सेल्फी क्लिक की. इस दौरान पूरे प्रतिभागी काफी एक्साइटेड नजर आए.

दौड़ना सेहत के लिए जरूरी: मैराथन में भाग लेने के लिए दूसरे राज्यों से पहुंचे हुए एनसीसी कैडेट्स ने कहा कि वे सभी इस मैराथन के लिए काफी एक्साइटेड है. इसके लिए सभी काफी दिनों से प्रेक्टिस कर रहे थे. प्रतिभागियों ने कहा कि मैराथन के माध्यम से लोगों को सेहत पर ध्यान रखने का संदेश देंगे और फिट रहने के लिए दौड़ना, एक्सरसाइज करना और योगा करना जरूरी है. वह यह बताना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-दरभंगाः नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुआ मैराथन दौड़, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के गांधी मौदान में रविवार की सुबह 5 बजे गवर्नमेंट ऑफ बिहार की ओर से पटना हाफ मैराथन की शुरूआत (Patna Half Marathon) की गई. गांधी मैदान के गेट नंबर 7 से 3 दौर निकाली गई. स्वर्णिम विजय दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पटना हाफ मैराथन आयोजित की गई है. इसमें विजय दौड़ 21 किलोमीटर का, स्वतंत्रता दौड़ 10 किलोमीटर का और उस्ताद दौड़ 3 किलोमीटर का है. इस दौड़ में अभिनेता मिलिंद सोमन (Actor Milind Soman) भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर जमुई में मिनी मैराथन का आयोजन

पटना हाफ मैराथन की शुरूआत: पटना हाफ मैराथन में दौड़ने के लिए बिहार और बाहर प्रदेशों से आए एनसीसी कैडेट्स लगभग 4905 की संख्या में शामिल हुए. 21 किलोमीटर की दौड़ में 705 प्रतिभागी, 10 किलोमीटर की दौड़ में 1700 प्रतिभागी और 3 किलोमीटर की दौड़ में 2500 प्रतिभागी शामिल हुए. पटना हाफ मैराथन को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिलिंद सोमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस मौके पर उन्होंने खुद दौड़ लगाई. मिलिंद सोमन ने दौड़ कर पूरे गांधी मैदान का चक्कर लगाया.

एक्साइटेड नजर आए प्रतिभागी: इस मौके पर अभिनेता मिलिंद सोमन ने कहा कि दौड़ना सभी के लिए बेहद जरूरी है. अगर फिटनेस पर ध्यान देना है, तो दौड़ना जरूरी है और समय निकालकर जरूर दौड़े. घर पर मत बैठे रहें सेहत पर यदि ध्यान देना है तो घर से बाहर निकले और दौरे. अभिनेता मिलिंद सोमन ने मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आग्रह पर उनके हाथों से मोबाइल लेकर सेल्फी क्लिक की. इस दौरान पूरे प्रतिभागी काफी एक्साइटेड नजर आए.

दौड़ना सेहत के लिए जरूरी: मैराथन में भाग लेने के लिए दूसरे राज्यों से पहुंचे हुए एनसीसी कैडेट्स ने कहा कि वे सभी इस मैराथन के लिए काफी एक्साइटेड है. इसके लिए सभी काफी दिनों से प्रेक्टिस कर रहे थे. प्रतिभागियों ने कहा कि मैराथन के माध्यम से लोगों को सेहत पर ध्यान रखने का संदेश देंगे और फिट रहने के लिए दौड़ना, एक्सरसाइज करना और योगा करना जरूरी है. वह यह बताना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-दरभंगाः नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुआ मैराथन दौड़, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.