पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. उन्होंने दुकानों पर बिना मास्क के दुकानदार या ग्राहकों के पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. संजय कुमार ने कहा कि जांच के क्रम में अगर ऐसी लापरवाही दिखाई देती है, तो दुकान को तीन दिनों के लिए बंद करवा दिया जाएगा.
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि मास्क पहनने के प्रोटोकॉल का दुकानदार अनुपालन सुनिश्चित कराएं, नहीं तो दुकान को बंद करने की कार्रवाई होगी. उन्होंने निर्देश दिया है कि अनलॉक-3 में सभी दुकानदार दुकान के अंदर और बाहर मास्क पहनने के प्रोटोकॉल का पालन करें. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए. इस संबंध में नगर निगम और जिला प्रशासन को धावा दल और निगरानी टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. यह टीम लगातार दुकानों पर निगरानी रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
चलाया जा रहा सेनेटाइजेशन कैंपेन- प्रमंडलीय आयुक्त
- कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकथाम के लिए अब बड़ी मशीनों से सेनेटाइजेशन कैंपेन चलाया जा रहा है.
- पटना नगर निगम क्षेत्र में जोर शोर से सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है.
- वायरस का फैलाव ना हो, इसके लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष तौर से चिन्हित कर सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चलाया रहा है.
- प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निगम क्षेत्र में सैनेटाइजेशन कैंपन के लिए कुल 12 गाड़ी (मशीन युक्त) लगाई गई हैं.
- इसमें 6 गाड़ी फायर बिग्रेड की है, जबकि 6 निगम की हैं.
- दोनों गाड़ियों के माध्यम से आवश्यकतानुसार जगह-जगह सैनेटाइज कराया जा रहा है.
- प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी अस्पताल, दवा दुकान, रेलवे स्टेशन और ऑटो स्टैंड आदि के आसपास विशेष तौर से सेनेटाइज कराया जाए.
- इसके साथ ही प्रशासन की ओर से चिन्हित कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य जगहों पर भी जहां भीड़-भाड़ अधिक रहती हैं, वहां सैनेटाइजेशन कराया जाए.