ETV Bharat / state

मोतिहारी मामले में साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई, थानाध्यक्ष को किया गया सस्पेंड: पुलिस मुख्यालय

मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को जला दिया. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी है कि थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है.

एडीजी जितेंद्र कुमार
एडीजी जितेंद्र कुमार
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 2:16 PM IST

पटना: नेपाल की रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची, जो कि अपने पिता के साथ पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर में रहती थी. उसके पिता कुंडवा चैनपुर इलाके में नाइट गार्ड का काम करते थे और दिन में चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. वहीं नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को जला दिया.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक इस मामले में मोतिहारी के एसपी के माध्यम से घटना क्रम में समय पर कार्रवाई न करने के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही आगे की जांच भी जारी है.

पुलिस अधिकारी पर हो सकती है कार्रवाई
एडीजी पुलिस मुख्यालय की माने तो इसी क्रम में अभियुक्त के माध्यम से थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसकी जांच अभी चल रही है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जांच के उपरांत जैसा भी साक्ष्य पुलिस को मिलेगा उसके आधार पर संबंधित पुलिस अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में पुलिस मुख्यालय स्तर से इस मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: बिहार में आज से खुल गए छठी से 8वीं तक के स्कूल, फटाफट जान लीजिए गाइडलाइन

विधिवत की जाएगी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो ऐसे मामलों में पुलिस मुख्यालय गंभीर रहता है. इस मामले में कभी भी आंशिक रूप से पुलिस अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ जरूरत पड़ी तो विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी.

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित करने के बाद घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन की गई है. मृतका के पिता जिस मकान में रहते थे, उसी के मकान मालिक और उसके पुत्र समेत 11 लोगों को इस मामले में आरोपित बनाया गया है. फिलहाल इस मामले में अब तक 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना: नेपाल की रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची, जो कि अपने पिता के साथ पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर में रहती थी. उसके पिता कुंडवा चैनपुर इलाके में नाइट गार्ड का काम करते थे और दिन में चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. वहीं नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को जला दिया.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक इस मामले में मोतिहारी के एसपी के माध्यम से घटना क्रम में समय पर कार्रवाई न करने के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही आगे की जांच भी जारी है.

पुलिस अधिकारी पर हो सकती है कार्रवाई
एडीजी पुलिस मुख्यालय की माने तो इसी क्रम में अभियुक्त के माध्यम से थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसकी जांच अभी चल रही है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जांच के उपरांत जैसा भी साक्ष्य पुलिस को मिलेगा उसके आधार पर संबंधित पुलिस अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में पुलिस मुख्यालय स्तर से इस मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: बिहार में आज से खुल गए छठी से 8वीं तक के स्कूल, फटाफट जान लीजिए गाइडलाइन

विधिवत की जाएगी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो ऐसे मामलों में पुलिस मुख्यालय गंभीर रहता है. इस मामले में कभी भी आंशिक रूप से पुलिस अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ जरूरत पड़ी तो विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी.

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित करने के बाद घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन की गई है. मृतका के पिता जिस मकान में रहते थे, उसी के मकान मालिक और उसके पुत्र समेत 11 लोगों को इस मामले में आरोपित बनाया गया है. फिलहाल इस मामले में अब तक 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.