पटना: सूबे में शराबबंदी को लेकर मंगलवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को शराब पीने या फिर उसे रखने वाले पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सूबे में शराबबंदी के 4 साल पूरे हो गए हैं. इसके बावजूद भी आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के शराब के धंधे में संलिप्त या पीते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसी को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी जिलों के एसपी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि कई अगर कोई पुलिसकर्मी शराब के धंधे में संलिप्त हो या शराब पीता हुआ पकड़ा जाए तो उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करें. डीजीपी ने कहा कि शराब पीने वाले कई आम जनता को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. इसके बावजूद भी बिहार में शराब आसानी से आम जनता को मुहैया हो जाती है. अगर कहीं भी शराब बेचने वालों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें.
पुलिस को सख्त निर्देश
बता दें कि शराबबंदी को लेकर पुलिस कई निर्देश जारी कर चुकी है. इसके बावजूद भी आम जनता के साथ-साथ कई पुलिसकर्मियों के भी शराब के धंधे में संलिप्त होने का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसी को लेकर डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर दो टूक शब्दों में निर्देश दिया है. इस बैठक में डीजीपी के अलावा पुलिस मुख्यालय के एडीजी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.