ETV Bharat / state

संकटकाल में राजनीतिक दलों का एक्शन प्लान तैयार, कार्यकर्ताओं को दिया गया सेवा का संदेश - भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा

कोरोना काल में सभी राजनीतिक दल एकजुट हो गये हैं. सभी पार्टियों ने लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 17 सूत्री टास्क दिए हैं.

political parties action plan
political parties action plan
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:59 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. सरकार पूरी तरह बेबस दिखाई दे रही है. राजनीतिक दलों ने भी अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्लान तैयार किया है. भाजपा, राजद, कांग्रेस और जदयू सरीखे पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आगे आने को कहा है.

ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर बनाने के फरमान पर घमासान, विपक्ष बोला-आपदा में लूट के अवसर की तलाश

देखें रिपोर्ट

अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दिया है और संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि सरकार की पूरी तैयारियां धरी की धरी रह गई. अस्पताल में जहां बेड कम है. वहीं ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दल लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. बिहार के राजनीतिक दलों ने जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है.

हेल्पलाइन की स्थापना
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेवा ही संगठन अभियान-2 की शुरुआत का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जनसंघ काल से ही हमारे कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 17 सूत्री टास्क दिए हैं. जिसके अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण शहर केंद्रों पर हेल्पलाइन की स्थापना करने को कहा गया है. आवश्यकतानुसार बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, संक्रमित परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था, ब्लड और प्लाजमा डोनेशन कैंप लगाना पार्टी के प्राथमिकताओं में शामिल है.

patna
पार्टी दफ्तर में बनाए गये कंट्रोल रूम

ये भी पढ़ें: विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासियों ने बढ़ाया टेंशन, बिना जांच कराये ही जा रहे घर

पार्टी दफ्तर में बनाए गये कंट्रोल रूम
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह प्रवासी मजदूरों पर भी चिंता करें और अपना बूथ कोरोना मुक्त बनाने के लिए काम करें. कांग्रेस पार्टी ने भी पार्टी दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाए हैं. कंट्रोल रूम के जरिए जरूरतमंदों और प्रवासी बिहारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.

"पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दिया है कि लोगों की मदद के लिए वह आगे आएं. प्रदेश स्तर पर उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक हर सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं"- विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता


ये भी पढ़ें: CPI-ML की CM से मांग, प्राइवेट अस्पतालों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों का खर्च दे सरकार

"पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद के लिए आगे आने को कहा है. चिकित्सा सेल को सक्रिय किया गया है. इसके अलावा पार्टी ने आठ लोगों के नंबर जारी किए हैं. जो लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेंगे"- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

आठ सदस्य कमेटी का भी गठन
वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी कार्यकर्ताओं को लोगों की सेवा में आगे आने को कहा है. पार्टी की ओर से तमाम कार्यकर्ताओं को आदेश दिया गया है कि वह हर संभव जरूरतमंदों की मदद करें. पार्टी ने 8 सदस्य कमेटी का भी गठन किया है. जो लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेगी. इसके साथ ही राजद ने भी कार्यकर्ताओं को मदद के लिए आगे आने को कहा है.

पार्टी की ओर से तमाम विधायकों और कार्यकर्ताओं को यह कहा गया है कि वह अधिक से अधिक लोगों की जांच करवाएं और संक्रमित लोगों की समुचित उपचार हो इसके लिए काम करें.


"सदाकत आश्रम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम के जरिए बिहार के बाहर रह रहे लोगों के साथ हम समन्वय स्थापित कर उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं"- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

पटना: बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. सरकार पूरी तरह बेबस दिखाई दे रही है. राजनीतिक दलों ने भी अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्लान तैयार किया है. भाजपा, राजद, कांग्रेस और जदयू सरीखे पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आगे आने को कहा है.

ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर बनाने के फरमान पर घमासान, विपक्ष बोला-आपदा में लूट के अवसर की तलाश

देखें रिपोर्ट

अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दिया है और संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि सरकार की पूरी तैयारियां धरी की धरी रह गई. अस्पताल में जहां बेड कम है. वहीं ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दल लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. बिहार के राजनीतिक दलों ने जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है.

हेल्पलाइन की स्थापना
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेवा ही संगठन अभियान-2 की शुरुआत का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जनसंघ काल से ही हमारे कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 17 सूत्री टास्क दिए हैं. जिसके अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण शहर केंद्रों पर हेल्पलाइन की स्थापना करने को कहा गया है. आवश्यकतानुसार बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, संक्रमित परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था, ब्लड और प्लाजमा डोनेशन कैंप लगाना पार्टी के प्राथमिकताओं में शामिल है.

patna
पार्टी दफ्तर में बनाए गये कंट्रोल रूम

ये भी पढ़ें: विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासियों ने बढ़ाया टेंशन, बिना जांच कराये ही जा रहे घर

पार्टी दफ्तर में बनाए गये कंट्रोल रूम
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह प्रवासी मजदूरों पर भी चिंता करें और अपना बूथ कोरोना मुक्त बनाने के लिए काम करें. कांग्रेस पार्टी ने भी पार्टी दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाए हैं. कंट्रोल रूम के जरिए जरूरतमंदों और प्रवासी बिहारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.

"पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दिया है कि लोगों की मदद के लिए वह आगे आएं. प्रदेश स्तर पर उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक हर सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं"- विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता


ये भी पढ़ें: CPI-ML की CM से मांग, प्राइवेट अस्पतालों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों का खर्च दे सरकार

"पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद के लिए आगे आने को कहा है. चिकित्सा सेल को सक्रिय किया गया है. इसके अलावा पार्टी ने आठ लोगों के नंबर जारी किए हैं. जो लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेंगे"- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

आठ सदस्य कमेटी का भी गठन
वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी कार्यकर्ताओं को लोगों की सेवा में आगे आने को कहा है. पार्टी की ओर से तमाम कार्यकर्ताओं को आदेश दिया गया है कि वह हर संभव जरूरतमंदों की मदद करें. पार्टी ने 8 सदस्य कमेटी का भी गठन किया है. जो लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेगी. इसके साथ ही राजद ने भी कार्यकर्ताओं को मदद के लिए आगे आने को कहा है.

पार्टी की ओर से तमाम विधायकों और कार्यकर्ताओं को यह कहा गया है कि वह अधिक से अधिक लोगों की जांच करवाएं और संक्रमित लोगों की समुचित उपचार हो इसके लिए काम करें.


"सदाकत आश्रम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम के जरिए बिहार के बाहर रह रहे लोगों के साथ हम समन्वय स्थापित कर उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं"- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.