पटना: पटना मरीन ड्राइव में गलत पार्किंग करने पर गाड़ियां जब्त की जाएगी. यातायात पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से पटना के मरीन ड्राइव पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. मरीन ड्राइव पर दुकानदारों को भी रोड से काफी हटकर अंदर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार यातायात पुलिस के द्वारा मुहिम भी चलाई जा रही है. वहीं हर चौक चौराहों पर माइकिंग कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Gandhi Setu से गांधी मैदान 5 मिनट में, Patna Marine Drive Phase 2 लगभग तैयार.. जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां
पटना मरीन ड्राइव पर बनेगा पार्किंग: पटना के मरीन ड्राइव पर शाम के समय हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. खासकर रविवार और शनिवार की छुट्टी के दिनों में वहां काफी भीड़ बढ़ जाती है. लोग अपनी बाइक और वाहन रोड पर ही पार्किंग कर देते हैं. जिसके कारण काफी जाम की समस्या बन जाती है. यातायात पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से पटना के मरीन ड्राइव पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ साथ दुकानदारों को भी रोड से काफी हटकर अंदर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी नो पार्किंग का जुर्माना वसूला जाएगा. फिर भी निर्देश को नहीं मानने वालों गाड़ी भी जब्त की जाएगी
"गंगा पथवे के दोनों लेन को सही तरीके से चालू रखने के लिए तत्काल पटना नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. ताकि शाम के समय गंगा पाथवे पर घूमने आने वाले लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन रोड पर ना खड़ा करें. नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे पार्किंग में खड़ा करें ताकि जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगा. वहीं अगर इसका उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."-पूरन कुमार झा, ट्रैफिक एसपी