पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए सरकार की ओर गाइडलाइन जारी किया गया है. गाइडलाइन का पालन करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आज कुल एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और 445 वाहनों को जब्त किया गया है.
विशेष अभियान के तहत बिना मास्क के 4835 लोगों के खिलाफ कार्रवाई (Action Against People Not Wearing Masks) की गई है. वही जुर्माने के तौर पर 2 लाख 41 हजार 750 रुपये वसूला गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक गृह विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लगाए गए प्रतिबंधों का समुचित क्रियावर्णन और सख्त अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है.
एक जनवरी 2022 से 13 जनवरी तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 5660 वाहनों को जब्त किया गया है और बिना मास्क के 68 हजार 973 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं 34 लाख 48 हजार 650 रुपये वसूले गए हैं. बता दें कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइंस जारी किया गया है.
गाइडलाइंस के तहत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बिना मास्क पहने लोगों से फाइन वसूला जा रहा है, ताकि वह करोना को लेकर सतर्क रहें. गाइडलाइंस का नहीं पालन करने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढें-लखीसराय में तीन दिनों तक चलेगा मास्क चेकिंग अभियान, उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना
ये भी पढें-वैशाली में 3 दिनों तक सघन मास्क चेकिंग अभियान, लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP