पटना: राजधानी पटना के दानापुर में शादी में हुई हर्ष फायरिंग (Harsh firing at wedding in Danapur)के दौरान 19 नवंबर को पार्षद सुजीत की पत्नी सन्नी देवी की मौत (Councilor Sujit wife Sunny Devi died) हो गई. घटना दानापुर थाने के सुल्तानुपर में शादी समारोह में जयमाला कार्यक्रम में हुए हर्ष फायरिंग से हुई. मामले में नामजद आरोपित टिंकू ने बुधवार को व्यवहार न्यायालय में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
पढ़ें-बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम
शादी में फायरिंग से महिला की मौत: थानाध्यक्ष ने बताया कि सुल्तानपुर में शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में पार्षद सुजीत की पत्नी सन्नी देवी को दो गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पिता अरुण कुमार के बयान पर टिंकू समेत चार नामजद और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने फरार चल रहे आरोपित टिंकू के घर कुर्की जब्ती करने के लिए आदेश निर्गत किया. पुलिस आरोपित टिंकू के घर सगुना गांधी मूर्ति कुर्की जब्ती करने गयी थी तभी आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
"सुल्तानपुर में शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में पार्षद सुजीत की पत्नी सन्नी देवी को दो गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पिता अरुण कुमार के बयान पर टिंकू समेत चार नामजद और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने फरार चल रहे आरोपित टिंकू के घर कुर्की जब्ती करने के लिए आदेश निर्गत किया."-थानाध्यक्ष
कुर्की जब्ती के डर से आरोपित आया सामने: दानापुर में पिछले 19 नवंबर को हर्ष फायरिंग में गोली लगने से पार्षद सुजीत की पत्नी सन्नी देवी की मौत मामले में नामजद आरोपित टिंकू ने पुलिस की दविश के कारण व्यवहार न्यायालय में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पढ़ें-पटना में दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग, गोलीबारी में एक की मौत