पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बावजूद एक तरफ जहां जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. वहीं, दूसरी ओर अवैध शराब को लेकर पुलिस प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. अवैध शराब को लेकर मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार छापेमारी करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के बांटा मुसहरी में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ आक्रोशित ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि लोगों ने पुलिसमकर्मी पर चोरी का गंभीर आरोप लगा दिया (Police Accused of Theft In Patna).
ये भी पढे़ं- गोपालगंज में शराब के खिलाफ ड्रोन से छापेमारी, भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
पुलिस पर लगा पैसा चोरी का आरोप: बांटा मुसहरी के ग्रामीणों का आरोप था कि छापेमारी के दौरान उनके घर से पैसा और कीमती गहने की चोरी पुलिस कर्मी के द्वारा किया गया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तो पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसके साथ नोकझोंक करने लगा. यहां तक की वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी की तलाशी खुद ग्रामीण भी कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
मामले की जांच में जुटा विभाग: ग्रामीणों के अनुसार बाटा मुसहरी की एक घर से पुलिसकर्मियों के कुछ रुपए लिया गया था. जिसके बाद आक्रोशित महिला ने पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसकी तलाशी लेने लगी. यहां तक की वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी को तमाम ग्रामीण घेर रखा है और पुलिस पदाधिकारी वीडियो में भी मौजूद दिख रहा है. वीडियो में पुलिस के साथ नोकझोंक और मारपीट भी की जा रही है. ग्रामीणों द्वारा जबरन पुलिसकर्मी की तलाशी ली जा रही है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत की टीम नहीं करता है.
"मंगलवार को दोपहर के समय में थानाक्षेत्र के बांटा मुसहरी में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी करने स्थानीय पुलिस और मध निषेध विभाग के पुलिसकर्मी गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक किया गया. ग्रामीणों ने बताया गया कि एक पुलिसकर्मी के द्वारा घर में चोरी की गई है. सूचना प्राप्त होने के बाद विभाग को जानकारी दी गई है और जांच के आदेश भी दिए गये हैं. जो भी दोषी होंगे, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में मध निषेध विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है."- सनोवर खान, बिहटा थाना अध्यक्ष