ETV Bharat / state

नीतीश के आसरे 2015 में 27 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 2020 में JDU को नंबर-4 पर धकेल कर बनेगी तीसरी बड़ी पार्टी?

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में नीतीश कुमार के सहारे 27 सीटें जीतने वाली पार्टी कांग्रेस 2020 चुनाव में एग्जिट पोल के अनुसार में जेडीयू को पछाड़कर तीसरी बड़ी पार्टी बनेगी. इस बार एग्जिट पोल में कांग्रेस 30 से 35 सीटें मिल रही है. जो कि जेडीयू से ज्यादा है.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:44 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि यहां इस बार लड़ाई 15 साल बनाम 15 साल की है. इन सबों के बीच जो नब्बे के दशक से पिछल्लगु पार्टी बनकर रही कांग्रेस के लिए इस बार कुछ खास हो सकता है. बिहार चुनाव 2020 को लेकर ज्यादातर मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिख रही है. वहीं, एनडीए को काफी घटा हुआ है. अगर एग्जिट पोल एडजेक्ट पोल में तब्दील हो जाए तो कांग्रेस वर्तमान सत्ता धारी दल जेडीयू से बड़ी पार्टी बन सकती है.

1990 के बाद के चुनावों में जब से कांग्रेस लालू यादव के साथ आई, तब से वो उसके पीछे-पीछे ही चलती आ रही है. अभी तक वो बिहार की राजनीति में नंबर-4 की पार्टी बनकर रह गई थी. हालांकि 2015 के चुनाव में महागठबंधन बनने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 41 में से 27 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. न केवल कई साल बाद इतना बढ़िया प्रदर्शन किया था, बल्कि सरकार में कई अहम मंत्रालय भी झटकने में सफलता पाई थी.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
राहुल गंधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

कांग्रेस के तत्काली प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू में शामिल
हालांकि 2017 में महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ नई सरकार बना ली. इसके कुछ ही समय बाद कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी जेडीयू में शामिल हो गए.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
सीएम नीतीश कुमार और अशोक चौधरी

कांग्रेस को मिला था जवाब
उसी दौरान जब विधानसभा में एक बहस के दौरान जब कांग्रेस के विधायक नीतीश कुमार पर हमलावर थे और जनादेश के साथ धोखा देने का आरोप लगा रहे थे, तभी नीतीश कुमार भड़क उठे. उन्होंने कांग्रेस की उसकी 'हैसियत' याद दिलाते हुए कहा था कि उन्हें कोसने से पहले याद रखें कि उनकी बदौलत ही 27 सीटें मिली, वरना दहाई अंक में भी विधायक नहीं जीत पाते.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पिछले चुनाव से बढ़िया प्रदर्शन
अब जबकि मतदान हो चुके हैं और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे, उससे ठीक पहले जिस तरह से अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल्स आ रहे हैं, अगर वह सच साबित होता है तो कांग्रेस पिछले चुनाव से भी बढ़िया प्रदर्शन करने जा रही है. न केवल सीटें पहले से अधिक जीतती दिखाई पड़ रही है, बल्कि आश्चर्यजनक तरीके से नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को पीछे धकेल कर तीसरे नंबर की पार्टी का रुतबा हासिल कर सकती है. इसका मतलब ये कि आरजेडी और बीजेपी के बाद सबसे अधिक विधायक कांग्रेस के खाते में होंगे, जबकि सत्ताधारी जेडीयू चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह जाएगी.

1995 से 2015 तक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन
1995 में कांग्रेस 29 सीटें लाई थी. इसके बाद 2000 में 23 सीट, 2005(फरवरी) में 10 और 2005( नवंबर) में 09 सीटें, 2010 में सिर्फ 4 सीटें लाई थी. इस तरह से कांग्रेस का विघटन जारी था. हालांकि 2015 में 27 सीटें लाई और सत्ता में भी साझेदारी करने का मौका मिला. हालांकि कुछ दिनों के बाद ही सरकार टूट गई तो फिर से कांग्रेस विपक्ष की पार्टी बन गई. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के एग्जिट पोल के अनुसार 30-35 सीटें लाने का अनुमान है.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
कांग्रेस का प्रदर्शन के आंकड़े

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि यहां इस बार लड़ाई 15 साल बनाम 15 साल की है. इन सबों के बीच जो नब्बे के दशक से पिछल्लगु पार्टी बनकर रही कांग्रेस के लिए इस बार कुछ खास हो सकता है. बिहार चुनाव 2020 को लेकर ज्यादातर मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिख रही है. वहीं, एनडीए को काफी घटा हुआ है. अगर एग्जिट पोल एडजेक्ट पोल में तब्दील हो जाए तो कांग्रेस वर्तमान सत्ता धारी दल जेडीयू से बड़ी पार्टी बन सकती है.

1990 के बाद के चुनावों में जब से कांग्रेस लालू यादव के साथ आई, तब से वो उसके पीछे-पीछे ही चलती आ रही है. अभी तक वो बिहार की राजनीति में नंबर-4 की पार्टी बनकर रह गई थी. हालांकि 2015 के चुनाव में महागठबंधन बनने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 41 में से 27 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. न केवल कई साल बाद इतना बढ़िया प्रदर्शन किया था, बल्कि सरकार में कई अहम मंत्रालय भी झटकने में सफलता पाई थी.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
राहुल गंधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

कांग्रेस के तत्काली प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू में शामिल
हालांकि 2017 में महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ नई सरकार बना ली. इसके कुछ ही समय बाद कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी जेडीयू में शामिल हो गए.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
सीएम नीतीश कुमार और अशोक चौधरी

कांग्रेस को मिला था जवाब
उसी दौरान जब विधानसभा में एक बहस के दौरान जब कांग्रेस के विधायक नीतीश कुमार पर हमलावर थे और जनादेश के साथ धोखा देने का आरोप लगा रहे थे, तभी नीतीश कुमार भड़क उठे. उन्होंने कांग्रेस की उसकी 'हैसियत' याद दिलाते हुए कहा था कि उन्हें कोसने से पहले याद रखें कि उनकी बदौलत ही 27 सीटें मिली, वरना दहाई अंक में भी विधायक नहीं जीत पाते.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पिछले चुनाव से बढ़िया प्रदर्शन
अब जबकि मतदान हो चुके हैं और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे, उससे ठीक पहले जिस तरह से अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल्स आ रहे हैं, अगर वह सच साबित होता है तो कांग्रेस पिछले चुनाव से भी बढ़िया प्रदर्शन करने जा रही है. न केवल सीटें पहले से अधिक जीतती दिखाई पड़ रही है, बल्कि आश्चर्यजनक तरीके से नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को पीछे धकेल कर तीसरे नंबर की पार्टी का रुतबा हासिल कर सकती है. इसका मतलब ये कि आरजेडी और बीजेपी के बाद सबसे अधिक विधायक कांग्रेस के खाते में होंगे, जबकि सत्ताधारी जेडीयू चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह जाएगी.

1995 से 2015 तक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन
1995 में कांग्रेस 29 सीटें लाई थी. इसके बाद 2000 में 23 सीट, 2005(फरवरी) में 10 और 2005( नवंबर) में 09 सीटें, 2010 में सिर्फ 4 सीटें लाई थी. इस तरह से कांग्रेस का विघटन जारी था. हालांकि 2015 में 27 सीटें लाई और सत्ता में भी साझेदारी करने का मौका मिला. हालांकि कुछ दिनों के बाद ही सरकार टूट गई तो फिर से कांग्रेस विपक्ष की पार्टी बन गई. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के एग्जिट पोल के अनुसार 30-35 सीटें लाने का अनुमान है.

According to exit poll Congress will win more seats than JDU in Bihar assembly elections 2020
कांग्रेस का प्रदर्शन के आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.