पटना: सरकार की ओर से राजधानी पटना को स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन मानसून आते ही सारी सच्चाई सतह पर आ गई. विकास के नाम पर शहर में कई जगहों पर गड्ढे खोद दिए गए हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-built-government-7205536_04072020121101_0407f_1593844861_9.png)
30 जून था डेड लाइन
शहर में बारिश के पानी की निकासी के लिए सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए बूडको को काम दिया गया है. मानसून शुरू होने से पहले यानी 15 जून तक इसे पूरा कर लेना था. फिर इस डेड लाइन को बढ़ाकर 30 जून तक किया गया, लेकिन आज भी पटना की हर प्रमुख सड़कों पर खुले गड्ढे दिख जाते हैं.
गड्ढे की वजह से हो रही दुर्घटना
गड्ढों में बरसात के पानी जमा होने के कारण इसकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है और वाहन चालक इसकी चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. नाला रोड, अशोक राजपथ और बैंक रोड से ऐसी दुर्घटनाओं की खबर लगातार आ रही है. जनकारों का कहना है कि बुडकों का सड़क निर्माण विभाग से सही तालमेल नहीं होने की वजह से ऐसा हो रहा है.