ETV Bharat / state

बिहटा में बालू घाट पर बड़ा हादसा, 6 मजदूर दबे.. एक की मौत - etv bharat news

बिहटा में अवैध बालू खनन के दौरान अरार धसने से 6 मजदूर दबकर घायल (Many labour Injured In Patna) हो गए, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

अवैध बालू खनन
अवैध बालू खनन
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 8:36 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के बिहटा में बालू घाट पर बड़ा हादसा (Accident at sand ghat in Bihta) हुआ है. पटना-भोजपुर सीमा पर बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta police station) के सुरौंधा के पास सोन नदी में अवैध बालू खनन के दौरान बालू अरार धंसने से 6 मजदूर दब गए हैं. जिसमें मनेर निवासी एक मजदूर की मौत हो गई. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: अवैध बालू खनन रोकने को लेकर सोन नदी में बैरिकेटिंग, DM बोले- 'हर हाल में माफिया पर कसेंगे नकेल'

6 लोगों को बाहर निकाला गयाः मिली जानकारी के अनुसार बिहटा, मनेर छपरा के कुछ मजदूर नाव पर बालू लादने के लिए गए थे. इसी दौरान सुरौंधा के पास बालू लदाई के दौरान ही अरार धंस गया. इस हादसे में आधा दर्जन लोग दब गए. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. जैसे-तैसे 6 लोगों को वहां से बाहर निकाला गया. लेकिन मनेर के धजवा टोला निवासी स्व. शिवपूजन राय का पुत्र रामकुमार की मौत हो गई. जबकि अन्य जख्मी का इलाज निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया. घटना के बाद बिहटा थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पटनाः राजधानी पटना के बिहटा में बालू घाट पर बड़ा हादसा (Accident at sand ghat in Bihta) हुआ है. पटना-भोजपुर सीमा पर बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta police station) के सुरौंधा के पास सोन नदी में अवैध बालू खनन के दौरान बालू अरार धंसने से 6 मजदूर दब गए हैं. जिसमें मनेर निवासी एक मजदूर की मौत हो गई. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: अवैध बालू खनन रोकने को लेकर सोन नदी में बैरिकेटिंग, DM बोले- 'हर हाल में माफिया पर कसेंगे नकेल'

6 लोगों को बाहर निकाला गयाः मिली जानकारी के अनुसार बिहटा, मनेर छपरा के कुछ मजदूर नाव पर बालू लादने के लिए गए थे. इसी दौरान सुरौंधा के पास बालू लदाई के दौरान ही अरार धंस गया. इस हादसे में आधा दर्जन लोग दब गए. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. जैसे-तैसे 6 लोगों को वहां से बाहर निकाला गया. लेकिन मनेर के धजवा टोला निवासी स्व. शिवपूजन राय का पुत्र रामकुमार की मौत हो गई. जबकि अन्य जख्मी का इलाज निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया. घटना के बाद बिहटा थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Last Updated : Jul 24, 2022, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.