ETV Bharat / state

बेरोजगारी को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग - employment

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के कारगिल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST

पटना: देश में बेरोजगारों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण कई उद्योग धंधे बंद पड़ जाने से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राजधानी पटना में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग रोजगार देने की मांग की. खासकर, बेरोजगार युवाओं पर फोकस रखते हुए रोजगार देने की मांग की गई.

देश में बढ़ती बेरोजगारी से तमाम युवा परेशान हैं. इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से नौकरी कर रहे युवा भी बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में युवाओं के सब्र बांध टूटता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग की. सरकार के खिलाफ कारगिल चौक पर कई छात्र-छात्रा प्रदर्शन करते नजर आए.

पेश है रिपोर्ट

लगातार आनंदोलन कर रहा एबीवीपी

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना महानगर इकाई की तरफ से एसटीईटी परीक्षा परिणाम रद्द होने पर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है. इसके अलावा कई मुद्दे को लेकर एबीवीपी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया है. वहीं, गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे परिषद के सदस्यों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब युवा रोड पर रोजगार ढूंढ़ेंगे.

patna
प्रदर्शन करते एबीवीपी के कार्यकर्ता

पटना: देश में बेरोजगारों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण कई उद्योग धंधे बंद पड़ जाने से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राजधानी पटना में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग रोजगार देने की मांग की. खासकर, बेरोजगार युवाओं पर फोकस रखते हुए रोजगार देने की मांग की गई.

देश में बढ़ती बेरोजगारी से तमाम युवा परेशान हैं. इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से नौकरी कर रहे युवा भी बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में युवाओं के सब्र बांध टूटता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग की. सरकार के खिलाफ कारगिल चौक पर कई छात्र-छात्रा प्रदर्शन करते नजर आए.

पेश है रिपोर्ट

लगातार आनंदोलन कर रहा एबीवीपी

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना महानगर इकाई की तरफ से एसटीईटी परीक्षा परिणाम रद्द होने पर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है. इसके अलावा कई मुद्दे को लेकर एबीवीपी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया है. वहीं, गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे परिषद के सदस्यों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब युवा रोड पर रोजगार ढूंढ़ेंगे.

patna
प्रदर्शन करते एबीवीपी के कार्यकर्ता
Last Updated : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.