पटना: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों का बोलबाला (Criminal Dominate In Patna) है. रोजाना कहीं ना कहीं अपराधी कोई ना कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद क्रिमनलों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला में पटना से सटे शाहपुर पुलिस ने दियारा के हवासपुर में तीन साल पूर्व में हुए राकेश कुमार की हत्या के आरोपी राजू राय को गिरफ्तार किया (Absconding Murderer Arrested) हैं. ये पुलिस को कई सालों से चकमा दे रहा था. पुलिस ने इसको गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
ये भी पढें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
'2019 में दियारा के हवसपुर निवासी राकेश कुमार की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इसी मामले में शंकरपुर निवासी राजू राय फरार चल रहा था. गिरफ्तार राजू से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.' - सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष
कई सालों से फरार अपराधी गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अब अलर्ट मोड में दिख रही है. इसी कड़ी में शाहपुर पुलिस ने दियारा हवासपुर में 2019 में राकेश कुमार नामक युवक की हत्या मामले में पिछले तीन साल से फरार आरोपी राजू राय को गिरफ्तार किया है. और पूछताछ करते हुए कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि 5 जनवरी को राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रवि चौक के पास आपसी वर्चस्व को लेक फायरिंग की. युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद देर रात रवि चौक पर आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग भी की गई (Firing in dispute between two groups).
दो गुटों के विवाद में फायरिंग : बताया जा रहा था कि पटेल नगर के रहने वाले दूसरे पक्ष ने साहिल नाम के युवक पर सोनू नाम के युवक और उसके समर्थकों ने रवि चौक पर गोली चलाई. देर रात हुई गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी. इधर, फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गये. बता दें कि आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों गुट के बीच 6 महीना पहले भी मारपीट हो चुकी है. 6 महीना पहले पटना के शास्त्री नगर थाना में इन गुटों के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था.