पटना: आरजेडी ने अभय सिंह को झारखंड में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमरे आलम ने उन्हें नियुक्ति पत्र दी. यह पद लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के पद छोड़ने से खाली हुआ था. अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अभय सिंह ने कहा कि लालू यादव के मार्गदर्शन में पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा.
'लोकसभा चुनाव में मिली हार से नहीं हैं निराश'
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने अभय सिंह को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में झारखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में मिली हार से निराश नहीं हैं. चुनाव में मिली हार के बाद हम और एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पार्टी को एकजुट करने और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
'प्रदेश के सभी 81 सीटों पर रहेगा हमारा फोकस'
अभय सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को और मजबूत किया जाएगा. पहले हम जितनी सीटें जीतते थे उससे अधिक सीट इस बार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 81 सीटों पर हमारा फोकस रहेगा. सभी सीटों पर मजबूती से अपना उम्मीदवार उतारने का प्रयास करेंगे. अभय सिंह ने कहा कि हमारा पहला काम है पार्टी के संगठन को धारदार बनाना और बूथ लेवल पर मजबूत करना.