ETV Bharat / state

आम महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह, जमकर उठा रहे हैं लुत्फ - आम के अचार

आम महोत्सव के दूसरे दिन अच्छी खासी संख्या में लोग आकर आम के पौधों को ख़रीद रहे हैं और पौधों की वैरायटी के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

आम महोत्सव से किसान उत्साहित
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 5:00 PM IST

पटनाः आम महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को लोग में आम की वैरायटी को लेकर काफी उत्साह दिखा. महोत्सव में आम से बने सामानों के कई स्टॉल लगे हैं. वहीं, आम के पौधों की बिक्री के लिए भी स्टॉल लगे हैं.

patna
आम की वैरायटी

अपने आमों की प्रदर्शनी लगाए राजकमल किशोर ने बताया कि वह कई प्रकार की आमों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. आम की वैरायटी के बारे में बताते हुए उन्होंने ने कहा कि इरविन, अल्फांसो, हेमसागर, वनराज हुस्न-ए-आरा, बैंगलौरा, हाथी झूला, जरदालु समेत कई प्रकार के आम की वैरायटी उनके पास है. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला आम टॉमीअटकिंग सबसे खास है. यह पूरी तरह से पकने के बाद भी इसका गूदा कड़ा रहता है और यह बहुत मीठा होता है.

आम महोत्सव

अचार का क्रेज
आमोत्सव में आम के अचार की भी प्रदर्शनी लगाई है. बिहार की पद्मश्री से सम्मानित और किसान चाची के नाम से मशहूर राजकुमारी देवी ने बताया कि उनके पास पांच किस्म के अचार की वैरायटी मौजूद है. कुच्चा अचार को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. किसान चाची राजकुमारी देवी ने बताया कि आम के अचार के लिए शुकुल आम सबसे बेहतर होता है.

patna
आम के अचार

भोज्य पदार्थ का काउंटर
आम से निर्मित भोज्य पदार्थ का काउंटर लगाए किसान राकेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण थोड़ी समस्या आई, लेकिन फिर भी लोगों का रुझान बहुत देखने को मिल रहा है. अच्छी खासी संख्या में लोगों ने आकर मैंगो शेक, मैंगो चाट का स्वाद चखा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शामिल होकर उन्हें आवाम की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानने का मौका मिला.

patna
आम महोत्सव से किसान उत्साहित

आम के पौधों का स्टॉल
आम महोत्सव में आम के पौधों का स्टॉल लगाए मीठापुर कृषि विभाग के नरेश कुमार ने बताया कि उनके काउंटर पर दशहरी, अम्रपाली, मालदह, जर्दालू जैसे आमों की पौधों की बिक्री हो रही है. अच्छी खासी संख्या में लोग आकर इन आम के पौधों को ख़रीद रहे हैं और पौधों की वैरायटी के बारे में जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर आम के पौधे की कीमत ₹70 है.

पटनाः आम महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को लोग में आम की वैरायटी को लेकर काफी उत्साह दिखा. महोत्सव में आम से बने सामानों के कई स्टॉल लगे हैं. वहीं, आम के पौधों की बिक्री के लिए भी स्टॉल लगे हैं.

patna
आम की वैरायटी

अपने आमों की प्रदर्शनी लगाए राजकमल किशोर ने बताया कि वह कई प्रकार की आमों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. आम की वैरायटी के बारे में बताते हुए उन्होंने ने कहा कि इरविन, अल्फांसो, हेमसागर, वनराज हुस्न-ए-आरा, बैंगलौरा, हाथी झूला, जरदालु समेत कई प्रकार के आम की वैरायटी उनके पास है. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला आम टॉमीअटकिंग सबसे खास है. यह पूरी तरह से पकने के बाद भी इसका गूदा कड़ा रहता है और यह बहुत मीठा होता है.

आम महोत्सव

अचार का क्रेज
आमोत्सव में आम के अचार की भी प्रदर्शनी लगाई है. बिहार की पद्मश्री से सम्मानित और किसान चाची के नाम से मशहूर राजकुमारी देवी ने बताया कि उनके पास पांच किस्म के अचार की वैरायटी मौजूद है. कुच्चा अचार को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. किसान चाची राजकुमारी देवी ने बताया कि आम के अचार के लिए शुकुल आम सबसे बेहतर होता है.

patna
आम के अचार

भोज्य पदार्थ का काउंटर
आम से निर्मित भोज्य पदार्थ का काउंटर लगाए किसान राकेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण थोड़ी समस्या आई, लेकिन फिर भी लोगों का रुझान बहुत देखने को मिल रहा है. अच्छी खासी संख्या में लोगों ने आकर मैंगो शेक, मैंगो चाट का स्वाद चखा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शामिल होकर उन्हें आवाम की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानने का मौका मिला.

patna
आम महोत्सव से किसान उत्साहित

आम के पौधों का स्टॉल
आम महोत्सव में आम के पौधों का स्टॉल लगाए मीठापुर कृषि विभाग के नरेश कुमार ने बताया कि उनके काउंटर पर दशहरी, अम्रपाली, मालदह, जर्दालू जैसे आमों की पौधों की बिक्री हो रही है. अच्छी खासी संख्या में लोग आकर इन आम के पौधों को ख़रीद रहे हैं और पौधों की वैरायटी के बारे में जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर आम के पौधे की कीमत ₹70 है.

Intro:आम महोत्सव के दूसरे दिन लोगों में आम की वैरायटी को लेकर उत्साह चरम पर है. आम महोत्सव में आम से बने सामानों के कई स्टॉल लगे हैं तो आम के पौधों की बिक्री की भी स्टॉल लगे हैं. विभिन्न प्रकार के आमों की वैरायटी की प्रदर्शनी भी किसान लगाए हुए हैं. इस प्रदर्शनी में कई विदेशी नस्ल के आम की वैरायटी भी मौजूद है.
अपने आमों की प्रदर्शनी लगाए राजकमल किशोर ने बताया कि वह कई प्रकार की आमों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. आम की वैरायटी के बारे में बताते हुए कहा कि इरविन, अल्फांसो, हेमसागर, वनराज हुस्न-ए-आरा, बैंगलौरा, हाथी झूला, जरदालु समेत कई प्रकार के आम की वैरायटी उनके पास है. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला आम टॉमीअटकिंग सबसे खास है. यह पूरी तरह से पकने के बाद भी इसका गूदा कड़ा रहता है और यह बहुत मीठा होता है.


Body:आमोत्सव में आम के अचार की प्रदर्शनी लगाई हुई बिहार की पद्मश्री से सम्मानित और किसान चाची के नाम से मशहूर राजकुमारी देवी ने बताया कि उनके पास पांच किस्म के अचार की वैरायटी मौजूद है. नमकीन में तीन और मीठा में दो किस्म के आचार है. कुच्चा अचार को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. किसान चाची राजकुमारी देवी ने बताया कि आम के अचार के लिए शुकुल आम सबसे बेहतर होता है.


Conclusion:आम से निर्मित भोज्य पदार्थ का काउंटर लगाए किसान राकेश कुमार ने बताया कि कल बारिश के कारण थोड़ी समस्या आई लेकिन फिर भी लोगों का रुझान बहुत देखने को मिल रहा है. अच्छी खासी संख्या में लोगों ने आकर मैंगो शेक, मैंगो चाट का स्वाद चखा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शामिल होकर उन्हें आवाम की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानने का मौका मिला. वह सिर्फ लोकल क्षेत्र के आमों की वैरायटी के बारे में ही जानते थे लेकिन और वह कई नस्ल के आम के बारे में जानकारी प्राप्त किए हैं. राकेश ने बताया कि मैंगो शेक के लिए बिना जैसा वाला आम बेहतर है.
आम महोत्सव में आम के पौधों का स्टॉल लगाए मीठापुर कृषि विभाग के नरेश कुमार ने बताया कि उनके काउंटर पर दशहरी, अम्रपाली, मालदह, जर्दालू जैसे आमों की पौधों की बिक्री हो रही है. अच्छी खासी संख्या में लोग आकर इन आम के पौधों को ख़रीद रहे हैं और पौधों के वैरायटी के बारे में जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर आम के पौधे की कीमत ₹70 है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.