पटना: बिहार विधान सभा चुनाव आने के पहले सभी राजनीति पार्टियां विकास मॉडल बनाकर लोगों को अपनी पार्टी का नया कार्यकर्ता बना रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पटना सिटी इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई नये सदस्यों को जोड़ा. उपाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.
काम के बल पर अरविंद केजरीवाल की जीत
पार्टी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने सदस्यता अभियान रथ को झंडा दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि दिल्ली में जिस तरह काम के बल पर अरविंद केजरीवाल की जीत हुई है. ठीक उसी मॉडल को बिहार में लागू कर केजरीवाल का हाथ मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि पटना साहिब में लाखों सदस्यों को पार्टी से जोड़ना हमारा लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: RJD ने JDU की रैली को बताया सुपर फ्लॉप, कहा- तेजस्वी की आमसभा में होती है इससे ज्यादा भीड़
मिस्ड कॉल के माध्यम से बना रहे नये सदस्य
इसके साथ ही मिस्ड कॉल के माध्यम से भी पार्टी के कार्यकर्ता नए सदस्य बना रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शहीद भगत सिंह चौक के पास सदस्यता अभियान चलाकर नये लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी में जोड़ कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है.