पटना: राजधानी के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. दादाजी लेन गली के एक निजी कॉल सेंटर के बाहर युवक ने खुद को गोली मार ली. गोली की अवाज सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे सचिवालय डीएसपी राकेश कुमार प्रभाकर ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी.
युवक ने खुद को ही मारी गोली
दादाजी लेन गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कॉल सेंटर के बाहर खड़े एक युवक ने खुद को गोली मार ली. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राकेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि कॉल सेंटर में काम करने वाली एक युवती और उस युवक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. देखते ही देखते युवक ने अपने पास से पिस्टल निकालकर कनपटी में सटाकर खुद को गोली मार ली.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
डीएसपी राकेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि घटनास्थल से मृतक का पिस्टल भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही युवक की ओर से चलाई गई गोली का खोखा भी घटनास्थल से पुलिस ने जब्त किया है. उन्होंने बताया कि मृत युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. साथ ही कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द से जल्द घटना के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.