पटना: दानापुर शाहपुर पुलिस ने युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट मामले में एक आरोपी को शंकरपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनोहर राय उर्फ छोटा मनोहर के रुप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की कई दिनों से तलाश चल रही थी, जिसके बाद शनिवार को सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें- पटना के प्राइवेट अस्पताल में दुष्कर्म मामला : CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, ICU में एडमिट मरीजों से भी पूछताछ
छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दियारे के शंकरपुर में छापेमारी कर मनोहर राय को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 4 मार्च को दियारे के मकसुदपुर में खेत में काम कर रही युवतियों के साथ तीन मनचले युवक छेडखानी करने लगे थे. जिसपर युवतियों ने विरोध करते हुए शोर कर दिया था. खेत में काम रह रहे लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
अब तक 2 आरोपी गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस ने दियारा के शंकरपुर निवासी दीपक कुमार को एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया है. इसी मामले में शंकरपुर निवासी मनोहर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है.