देहरादून: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन नई दिल्ली को पत्र लिखकर बिहार की रहने वाली एक भिक्षु महिला के परिवार वालों का पता लगाने को कहा गया है. यह महिला पिछले 2 साल से जोशीमठ की सड़कों पर अपने दो बच्चों के साथ भीख मांग कर किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रही है.
भागलपुर की है महिला
वह खुद को बिहार के भागलपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर की रहने वाली बता रही है. ऐसे में महिला को उसके निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए आयोग ने राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन को सहयोग प्रदान करने को कहा है.
दो साल पहले बदरीनाथ आई थी महिला
बीती 05 जनवरी को जोशीमठ के समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल की ओर से आयोग को पत्र लिखा गया था. उन्होंने बताया था कि एक महिला 2 साल पहले किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ बदरीनाथ धाम तक आई थी. वह व्यक्ति महिला और उसके बच्चों को जोशीमठ छोड़कर चला गया. ऐसे में तब से यह महिला अपने दो बच्चों की गुजर-बसर करने के लिए भीख मांग रही है.
पढ़ें- मांझी के बयान पर 'तेज' पलटवार, कहा- जल्द सबके सामने रखूंगा HAM अध्यक्ष की सच्चाई
ऐसे में समाजसेवी ओमप्रकाश डोभाल के पत्र का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की ओर से बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन जोशीमठ को महिला और उसके बच्चों के लिए उचित व्यवस्था और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं जिला परियोजना अधिकारी के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से महिला और उसके दोनों बच्चों के लिए गर्म कपड़े इत्यादि भी उपलब्ध करा दिए गए हैं.