ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दिनदहाड़े खूनी खेल, धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला - जमीनी विवाद में दिनदहाड़े खूनी खेल

नौबतपुर में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े खूनी खेल देखने को मिला. जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से एक युवक पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.

PATNA
जमीनी विवाद में दिनदहाड़े खूनी खेल,
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:08 PM IST

पटना: प्रदेश में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन जानलेवा हमला या हत्या की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. एक बार फिर राजधानी पटना से नौबतपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े गांव के ही एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें...बिहार: सीतामढ़ी में महंत की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

क्या था मामला ?
दरअसल, नौबतपुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में जमीनी विवाद के कारण एक युवक ने दूसरे युवक को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान महाराजगंज निवासी केश्वर पासवान के पुत्र अनिल कुमार 30 वर्षीय के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
जख्मी अनिल को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह लहूलुहान हो गया और जान बचाने के लिये भागा. लेकिन थोड़ी दूर जाकर वह बेहोश हो कर गिर गया. बाद में परिजन रोते बिलखते पहुंचे और खून से लथपथ पड़ा देख अनिल को इलाज के लिए आनन-फानन में नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले आये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखकर अनिल को पटना रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें...जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनिल कुमार अपने गांव के बाहर बैठकर ताश खेल रहा था. इसी दौरान गांव का संजय पासवान का पुत्र चंदन कुमार उर्फ दनिया पासवान आया और दोनों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर दनिया पासवान ने अनिल कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

'थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट हुई और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल घायल युवक के बयान के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है. लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है'.- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष

पटना: प्रदेश में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन जानलेवा हमला या हत्या की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. एक बार फिर राजधानी पटना से नौबतपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े गांव के ही एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें...बिहार: सीतामढ़ी में महंत की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

क्या था मामला ?
दरअसल, नौबतपुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में जमीनी विवाद के कारण एक युवक ने दूसरे युवक को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान महाराजगंज निवासी केश्वर पासवान के पुत्र अनिल कुमार 30 वर्षीय के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
जख्मी अनिल को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह लहूलुहान हो गया और जान बचाने के लिये भागा. लेकिन थोड़ी दूर जाकर वह बेहोश हो कर गिर गया. बाद में परिजन रोते बिलखते पहुंचे और खून से लथपथ पड़ा देख अनिल को इलाज के लिए आनन-फानन में नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले आये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखकर अनिल को पटना रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें...जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनिल कुमार अपने गांव के बाहर बैठकर ताश खेल रहा था. इसी दौरान गांव का संजय पासवान का पुत्र चंदन कुमार उर्फ दनिया पासवान आया और दोनों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर दनिया पासवान ने अनिल कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

'थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट हुई और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल घायल युवक के बयान के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है. लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है'.- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.