पटना: मामला पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय और मगध महिला कॉलेज का है. जहां इस बार प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्रा फेल हो चुके हैं. फेल हुए छात्र कॉलेज प्रशासन पर जबरन फेल कर देने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि कॉपी जांच में लापरवाही की गई. जिसके कारण छात्र फेल हुए.
कुलपति कार्यालय के समक्ष किया विरोध-प्रदर्शन
फेल हुए 240 छात्र-छात्रा ने कुलपति कार्यालय के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा कि हर साल प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल कर दिया जाता है. आक्रोशित सभी छात्र-छात्राओं ने कुलपति का घेराव किया और दोबारा कॉपी जांच करने की मांग की. वहीं कुलपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस पर विचार किया जाएगा.