ETV Bharat / state

पटना जू में आया नया मेहमान, गौरी नाम की मादा गैंडा ने दिया नर शिशु को जन्म

इससे पहले भी लॉक डाउन में एक गैंडा ने मादा शिशु को जन्म दिया था, अब पटना जू में 11 वयस्क और 2 शिशु गैंडा हो गये हैं. ऐसे में कोरोना काल में पटना जू के लिए ये अच्छी खबर है.

gfgfgf
fgfgf
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 4:44 PM IST

पटना: कोरोना काल में बंद पड़े पटना जू के लिए एक अच्छी खबर है. जू में इसी दौरान एक नया मेहमान आया है. दरअसल, गौरी नाम की एक मादा गैंडा ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे में अब दर्शक भी इस नये मेहमान को देखने के लिए उत्साहित हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर संजय गांधी जैविक उद्यान 15 मार्च से ही बंद है. अनलॉक 1.0 में मॉर्निंग वॉक के लिए पटना जू को खोल गया है और दर्शक सुबह 5:30 से 10 बजे तक सिर्फ वानस्पतिक क्षेत्र में ही भ्रमण कर सकते हैं.

पटना जू में गैंडों की संख्या हुई 13
लॉक डाउन के दौरान पटना जू में कई जानवरों ने शिशु शावक को जन्म दिया है, इसमें सबसे ज्यादा अगर हम बात करें तो दो गैंडे के शिशु शावक का जन्म होना सुर्खियों में है, क्योंकि पटना जू में अब गैंडे की संख्या 13 हो गयी है. जो देश के सभी जू से ज्यादा है.

पटना: कोरोना काल में बंद पड़े पटना जू के लिए एक अच्छी खबर है. जू में इसी दौरान एक नया मेहमान आया है. दरअसल, गौरी नाम की एक मादा गैंडा ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे में अब दर्शक भी इस नये मेहमान को देखने के लिए उत्साहित हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर संजय गांधी जैविक उद्यान 15 मार्च से ही बंद है. अनलॉक 1.0 में मॉर्निंग वॉक के लिए पटना जू को खोल गया है और दर्शक सुबह 5:30 से 10 बजे तक सिर्फ वानस्पतिक क्षेत्र में ही भ्रमण कर सकते हैं.

पटना जू में गैंडों की संख्या हुई 13
लॉक डाउन के दौरान पटना जू में कई जानवरों ने शिशु शावक को जन्म दिया है, इसमें सबसे ज्यादा अगर हम बात करें तो दो गैंडे के शिशु शावक का जन्म होना सुर्खियों में है, क्योंकि पटना जू में अब गैंडे की संख्या 13 हो गयी है. जो देश के सभी जू से ज्यादा है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.