ETV Bharat / state

पटना में 'इंग्लिश' पी अंग्रेजी बोलने लगा ये शख्स, कहा- मेरा दिल जला हुआ है

यूं तो राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लागू है. इन सब के इतर शराबबंदी की क्या तस्वीर है. वो पटना के गांधी मैदान के पास नशे की हालत में एक अधेड़ ने बयां कर दी.

शराबबंदी की तस्वीर
शराबबंदी की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:57 PM IST

पटना : बिहार में शराबबंदी हुए चार साल हो चुके हैं. बावजूद इसके, हर रोज प्रदेश के सभी जिलों से शराब की बरामदगी की जाती है. बिहार में लागू शराबबंदी की असली तस्वीर क्या है? इसकी बानगी पटना के गांधी मैदान गेट नंबर 8 के पास देखने को मिली, जहां बीच सड़क शराब के नशे में एक अधेड़ ने जमकर तमाशा किया.

दरअसल, पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 8 किस सड़क के डिवाइडर पर मौजूद एक व्यक्ति शराब के नशे में झूमता नजर आया. उसने इतनी शराब पी रखी थी कि बीच सड़क पर ही उठक बैठक और योग करता नजर आया. ईटीवी भारत संवाददाता की नजर में, जब बीच सड़क पर शराब के नशे में झूमते हुए व्यक्ति पर पड़ी. तो उन्होंने तुरंत उससे जानकारी लेनी चाही. उससे पूछा गया कि शराब कहां से खरीद कर पी है. तो जवाब आया, 'हुजूर, यहां तो सड़कों पर खुलेआम शराब मिलती है.'

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

नशे के हालात में उसने कहा, 'मेरा दिल जला हुआ है. बाल-बच्चा भूखा पड़ा हुआ है. हम किससे सवाल जवाब करें.' इसके बाद वो अपनी अंग्रेजी बोलने लगा.

सड़क पर मिलती है शराब
'सड़क पर मिलती है शराब'

डर नहीं लगता?
वहीं, जब हमारे संवाददाता ने बीच सड़क पर शराब के नशे में तमाशा करने वाले से पूछा कि वो गांधी मैदान थाने के चंद कदम दूर ऐसे नाटक कर रहा है. क्या उसे डर नहीं लगता? इस पर उसने कहा कि किसकी मजाल कि उसे पकड़कर थाने ले जाए. फिर वो घंटों तमाशा करता रहा. इस दौरान किसी भी पुलिस वाले की नजर उसपर नहीं पड़ी.

सड़क पर जमकर किया तमाशा
सड़क पर जमकर किया तमाशा

प्रदेश में जहां एक ओर लॉकडाउन लागू है, तो वहीं शराबी ने शराबबंदी की की पूरी तस्वीर खोलकर रख दी. शराबी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ-साथ पुलिस वालों को शराबबंदी के लिए भी आईना दिखा दिया.

पटना : बिहार में शराबबंदी हुए चार साल हो चुके हैं. बावजूद इसके, हर रोज प्रदेश के सभी जिलों से शराब की बरामदगी की जाती है. बिहार में लागू शराबबंदी की असली तस्वीर क्या है? इसकी बानगी पटना के गांधी मैदान गेट नंबर 8 के पास देखने को मिली, जहां बीच सड़क शराब के नशे में एक अधेड़ ने जमकर तमाशा किया.

दरअसल, पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 8 किस सड़क के डिवाइडर पर मौजूद एक व्यक्ति शराब के नशे में झूमता नजर आया. उसने इतनी शराब पी रखी थी कि बीच सड़क पर ही उठक बैठक और योग करता नजर आया. ईटीवी भारत संवाददाता की नजर में, जब बीच सड़क पर शराब के नशे में झूमते हुए व्यक्ति पर पड़ी. तो उन्होंने तुरंत उससे जानकारी लेनी चाही. उससे पूछा गया कि शराब कहां से खरीद कर पी है. तो जवाब आया, 'हुजूर, यहां तो सड़कों पर खुलेआम शराब मिलती है.'

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

नशे के हालात में उसने कहा, 'मेरा दिल जला हुआ है. बाल-बच्चा भूखा पड़ा हुआ है. हम किससे सवाल जवाब करें.' इसके बाद वो अपनी अंग्रेजी बोलने लगा.

सड़क पर मिलती है शराब
'सड़क पर मिलती है शराब'

डर नहीं लगता?
वहीं, जब हमारे संवाददाता ने बीच सड़क पर शराब के नशे में तमाशा करने वाले से पूछा कि वो गांधी मैदान थाने के चंद कदम दूर ऐसे नाटक कर रहा है. क्या उसे डर नहीं लगता? इस पर उसने कहा कि किसकी मजाल कि उसे पकड़कर थाने ले जाए. फिर वो घंटों तमाशा करता रहा. इस दौरान किसी भी पुलिस वाले की नजर उसपर नहीं पड़ी.

सड़क पर जमकर किया तमाशा
सड़क पर जमकर किया तमाशा

प्रदेश में जहां एक ओर लॉकडाउन लागू है, तो वहीं शराबी ने शराबबंदी की की पूरी तस्वीर खोलकर रख दी. शराबी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ-साथ पुलिस वालों को शराबबंदी के लिए भी आईना दिखा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.