पटना : बिहार में शराबबंदी हुए चार साल हो चुके हैं. बावजूद इसके, हर रोज प्रदेश के सभी जिलों से शराब की बरामदगी की जाती है. बिहार में लागू शराबबंदी की असली तस्वीर क्या है? इसकी बानगी पटना के गांधी मैदान गेट नंबर 8 के पास देखने को मिली, जहां बीच सड़क शराब के नशे में एक अधेड़ ने जमकर तमाशा किया.
दरअसल, पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 8 किस सड़क के डिवाइडर पर मौजूद एक व्यक्ति शराब के नशे में झूमता नजर आया. उसने इतनी शराब पी रखी थी कि बीच सड़क पर ही उठक बैठक और योग करता नजर आया. ईटीवी भारत संवाददाता की नजर में, जब बीच सड़क पर शराब के नशे में झूमते हुए व्यक्ति पर पड़ी. तो उन्होंने तुरंत उससे जानकारी लेनी चाही. उससे पूछा गया कि शराब कहां से खरीद कर पी है. तो जवाब आया, 'हुजूर, यहां तो सड़कों पर खुलेआम शराब मिलती है.'
नशे के हालात में उसने कहा, 'मेरा दिल जला हुआ है. बाल-बच्चा भूखा पड़ा हुआ है. हम किससे सवाल जवाब करें.' इसके बाद वो अपनी अंग्रेजी बोलने लगा.
डर नहीं लगता?
वहीं, जब हमारे संवाददाता ने बीच सड़क पर शराब के नशे में तमाशा करने वाले से पूछा कि वो गांधी मैदान थाने के चंद कदम दूर ऐसे नाटक कर रहा है. क्या उसे डर नहीं लगता? इस पर उसने कहा कि किसकी मजाल कि उसे पकड़कर थाने ले जाए. फिर वो घंटों तमाशा करता रहा. इस दौरान किसी भी पुलिस वाले की नजर उसपर नहीं पड़ी.
प्रदेश में जहां एक ओर लॉकडाउन लागू है, तो वहीं शराबी ने शराबबंदी की की पूरी तस्वीर खोलकर रख दी. शराबी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ-साथ पुलिस वालों को शराबबंदी के लिए भी आईना दिखा दिया.