पटना: धनरुआ थाना क्षेत्र के कुरवा गांव में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल गम में बदल गया. जब अचानक कुछ लोग खुशी में हर्ष फायरिंग करने लगे. अचानक हुए फायरिंग से शादी में अफरातफरी मच गई.
फायरिंग से शादी में मची अफरातफरी
इसी अफरातफरी के बीच हो रहे फायरिंग में एक गोली लड़के के भाई के सिर को छूते हुए निकल गई. जिससे लड़के का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम आकाश यादव बताया गया, जो मसौढ़ी अनुमंडल के कादिरगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव का रहने वाला है. इस घटना के बाद शादी में भगदड़ मच गई.
प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर
परिजनों द्वारा घायल आकाश को आनन-फानन में मसौढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. धनरुआ थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी देर से हुई है. मगर फिर भी वो पूरी घटना की जांच में जुटे हुए हैं, ताकि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके.