पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के 9वें चरण का मतदान खत्म हो गया. बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंड (53 Blocks of 35 Districts) में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. इस बार मतदान केंद्रों में नई टेक्नोलॉजी (New technology in polling stations) बायोमैट्रिक का इस्तेमाल किया गया. इस तकनीक के सहारे दोबारा वोटिंग करने वालों की पहचान आसानी से हो जाती है. नौवें चरण में विभिन्न पदों पर 97 हजार 878 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
Live Update:-
नालंदा: यहां हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान एक बड़ी खबर हिलसा थाना इलाके के गुलनी गांव से आ रही है. जहां चुनावी रंजिश में प्रत्याशी के पति ने युवक को गोली मार दी. जख्मी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है. जबकि गोली मारने का आरोप वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर लगा है. गोली से जख्मी युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया.
मुजफ्फरपुर- चक्की सुहागपुर मतदान केंद्र संख्या एक पर ईवीएम बदला जा रहा है. खराबी के कारण समय से मतदान नहीं शुरू हुआ है. पारू प्रखण्ड के मतदान केंद्र संख्या-246 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित है.
मुंगेर- नौवें चरण के लिए मुंगेर जिले में अंतिम मतदान सुबह 7:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच (Polling started in Munger) शुरू हो गया है. मतदान के लिए कुल 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दियारा इलाके के गंगा पार के 50 बूथ पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा. वहीं, शेष 150 मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी तथा चार सशस्त्र पुलिस के जवानों को तैनात किया गाय है.
लखीसराय- जिले के बड़हिया प्रखंड (Barhiya Block of Lakhisarai District) में भी मतदान हो रहा है. बड़हिया प्रखंड के नौ पंचायतों में पंचायत चुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रखंड में 126 बूथों बनाये गये हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी हो जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा. सुरक्षा के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'
राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव में पहुंच रहा है. नौवें चरण में 26831 पदों पर 97878 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन विभिन्न पदों में 11883 ग्राम पंचायत सदस्य पद. 871 मुखिया का पद, जबकि, 1196 पंचायत समिति सदस्य की सीट हैं. वहीं 871 ग्राम कचहरी सरपंच पद और पंच पद पर 11883 सीट निर्धारित हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Result: 22 साल की उम्र में मुखिया बनीं अंजनी, राम धनाव पंचायत से दर्ज की जीत
इन पदों पर 97878 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 46164 पुरुष प्रत्याशी हैं तथा 51714 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 68,10,413 मतदाता 97,878 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. पुरूष वोटर्स की संखअया 32,37,382 है जबकि महिला मतदाता की संख्या 35,75,737 है. इसके अलावा 294 अन्य मतदाता भी शामिल हैं जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल पंचायत चुनाव के नौवें चरण में करेंगे.
नवें चरण में 3368 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. वहीं, 145 प्रत्याशी ग्राम कचहरी, पंच पद के 3217 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद पर 4 प्रत्याशी समेत ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 2 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से नवम चरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं जिसमें आठ चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. जिला प्रशासन भी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर के तैयारी पूर्ण कर ली है. मतगणना 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:अब वन प्रमंडल करेगा चिल्ड्रन पार्क की देखरेख, नगर निगम के हवाले जानकी उद्यान
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP