मिर्जापुर/पटना: जिले में गुरुवार को चार दिवसीय 9वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता (Junior National Softball Cricket Championship Competition) का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में सात राज्यों के बालक व बालिकाएं शामिल हो रहे हैं. इसका आयोजन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में किया गया है. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया.
यह भी पढ़ें - बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने
बता दें कि 9वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप चार दिवसीय प्रतियोगिता का जिले की पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में गुरुवार को शुभारंभ किया गया. यह प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगी.
19 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही प्रतियोगिता का समापन कर दिया जाएगा. इसमें राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं.
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि यह नेशनल लेवल की प्रतियोगिता है. कई राज्यों के बालक और बालिका इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. पहली बार इस तरह का आयोजन मिर्जापुर में किया गया है. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए क्रिकेट पिच पर बैटिंग भी की.
वहीं 9वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता के जिलाध्यक्ष डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि नई पीढ़ियों के लिए बड़ा मंच देने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है. कहा कि खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें - बोलीं श्रेयसी- 'राजनीति और खेल के बीच किया टाइम मैनेज, बिहार के लिए जीता गोल्ड, जमुई का भी हो रहा विकास'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप