पटना : बिहार पुलिस से चुनिंदा 92 महिला सिपाहियों को इसी साल जून माह में महिला कमांडो ट्रेनिंग (Women Commando Training) के लिए सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुतखेर नांदेड़ महाराष्ट्र भेजा गया था. सभी महिला कमांडो महाराष्ट्र से ट्रेनिंग लेकर पूरे जोश और जज्बे के साथ बिहार लौट (Women Commandos Returned to Bihar) आयी हैं. जल्द ही ये कमांडो अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी. आने वाले समय में बिहार की पहली महिला कमांडो टीम (First Women Commando Team of Bihar) की तैनाती सीएम समेत कई वीआईपी लोगों की सुरक्षा में की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'
बता दें कि बिहार की सभी वाहिनियों से आयी महिला कमांडो के दस्ते में महिला सशस्त्र वाहिनी सासाराम से 15 और स्वाभिमान वाहिनी बगहा से 27 सिपाहियों का योगदान है. काफी कठिन प्रशिक्षण लेकर लौटी महिला कमांडो को कई जिम्मेदारियां सौंपी जानी थी, लेकिन अभी तक इन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी है.
गौरतलब है कि बिहार की सभी वाहिनियों से महिला सिपाही कमांडो को प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र के नांदेड़ भेजा गया था. जो कि अब कमांडो की ट्रेनिंग प्राप्त करके बिहार लौट आयी हैं. इनको ट्रेनिंग में जंगल वार फेयर, अन आर्म्ड, कॉम्बैट, बैटल ऑब्सटेकल असॉल्ट कोर्स, वीआईपी सुरक्षा ,अर्बन ऑपरेशन और अत्याधुनिक युद्ध कौशल की ट्रेनिंग दी गई है. ट्रेनिंग के आखिरी सप्ताह इन महिला कमांडो ने सर्वाइकल कीट के सहारे दुर्दांत जंगल में 1 सप्ताह बिताया.
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न तरह के हथियार जिसमें एमपी-9,एमपी-5, इंसास, एके-47, एलएमजी, एसएलआर इत्यादि का प्रशिक्षण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा दिया गया. इन महिला कमांडो को हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरने एवं कार्रवाई करने का भी कुशल प्रशिक्षण दिया गया. जो कि बिहार के इतिहास में पहली बार हुआ.
ये भी पढ़ें- ओवैसी के विधायक को कुशवाहा का मिला साथ, बोले- 'राष्ट्रगीत के लिए किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकते'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP