ETV Bharat / state

बीआरसी में कोरोना का कहर, सेना के 90 जवान हो चुके हैं संक्रमित - दानापुर की खबर

पटना में सेना के विभिन्न यूनिटों में तैनात जवान और पूर्व सैनिकों को मिलाकर अभी तक करीब 90 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सैनिक अस्पताल के कोविड वार्ड में सभी का इलाज चल रहा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 9, 2021, 6:16 AM IST

पटना(दानापुर): राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सेना के जवान भी इससे अछुते नहीं हैं. सेना के विभिन्न यूनिटों में तैनात जवान और पूर्व सैनिकों को मिला कर अभी तक करीब 90 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सैनिक अस्पताल के कोविड वार्ड में इनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के आंकड़े घटे, रिकवरी रेट बढ़ा, 24 घंटे में 12,948 नए केस

बता दें कि सैनिक अस्पताल में 199 बेड हैं. जिसमें कोविड मरीजों के लिए 50 बेड बनाये गये हैं. इसमें ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12,948 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 112976 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76 संक्रमितों की मौत हो गई है.

रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 108010 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अब तक 4,64,025 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत है.

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3215
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3215 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,498‬ नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 419, बेगूसराय में 586, वैशाली में 481, पश्चिमी चंपारण 578 और मुजफ्फरपुर में 480 नए कोरोना संक्रमित मिले.

पटना(दानापुर): राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सेना के जवान भी इससे अछुते नहीं हैं. सेना के विभिन्न यूनिटों में तैनात जवान और पूर्व सैनिकों को मिला कर अभी तक करीब 90 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सैनिक अस्पताल के कोविड वार्ड में इनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के आंकड़े घटे, रिकवरी रेट बढ़ा, 24 घंटे में 12,948 नए केस

बता दें कि सैनिक अस्पताल में 199 बेड हैं. जिसमें कोविड मरीजों के लिए 50 बेड बनाये गये हैं. इसमें ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12,948 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 112976 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76 संक्रमितों की मौत हो गई है.

रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 108010 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अब तक 4,64,025 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत है.

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3215
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3215 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,498‬ नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 419, बेगूसराय में 586, वैशाली में 481, पश्चिमी चंपारण 578 और मुजफ्फरपुर में 480 नए कोरोना संक्रमित मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.