पटना: पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची. वैक्सीन की ये खेप पुणे से स्पाइस जेट के विमान से यहां पहुंची है. पुणे से आये वैक्सीन की सप्लाई सभी जिलों में की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कोवैक्सिन का उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही भारत बायोटेक
बता दें कि राज्य में लगातार वैक्सीन की कमी दिख रही थी. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि 9 अप्रैल को वैक्सीन का 9 लाख डोज प्रदेश पहुंचेगा. विभाग के दावे के अनुरूप वैक्सीन पहुंच गया है.
वैक्सीन को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे राज्य स्वास्थ्य समिति के लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार के अनुसार 'वैक्सीन का खेप पटना पहुंच गया है. इसे विशेष वाहन से राज्य स्वास्थ्य समिति ले जाया जा रहा है.'