पटना: सूडान में फंसे बिहार के नौ मजदूरों को वापस लाया गया (Government Brought Nine Laborers To Bihar) है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट लाने का खर्च उठा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात करीब नौ से दस बजे के बीच में इंडिगो के विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट पर 9 मजदूरों को लाया गया है. जिसमें 8 मजदूर पश्चिम चंपारण के हैं. जबकि एक मजदूर दानापुर के नासरीगंज का निवासी है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से जिला प्रशासन ने उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी : लॉक डाउन के बाद ट्रकों में भरकर कर घर लौट रहे हैं प्रवासी मजदूर
सूडान से लोगों को लाया गया भारत: सूडान में फंसे हुए बिहार के नौ मजदूरों को पटना लाया गया है. उनलोगों की स्थिति काफी खराब वहां पर थी. उनलोगों ने बताया कि बिजली पानी की काफी दिक्कत हो रही है. सूडान में फंसे दानापुर नासरीगंज निवासी मिर्जा परवेज ने बताया कि 2022 के अंत में सूडान कमाने गए थे. वहां मजदूरी कर रहे थे. इसी बीच गृह युद्ध शुरू हो गया. तभी से ही बहुत बुरा हाल हो गया था. खाने पीने के समान भी नही मिल रहे थे.
देशवासियों की मदद की सूचना के बाद लगाई गुहार: जब से इन लोगों को मालूम हुआ कि भारत सरकार अपने देशवासियों को मदद कर रही है. तब ही 18 घंटे का रास्ता तय कर इंडियन एंबेसी आया. वहां से फिर भारत सरकार की मदद से दिल्ली आया हूं. वहां से पटना लाया गया है अब हम ठीक महसूस कर रहे हैं. उनलोगों को खुशी है कि अब अपने घर पहुंच गए है. कुल मिलाकर देखा जाए तो कल रात से बिहारी मजदूर का जत्था बिहार पहुंचाना शुरू हो गया है. जो लोग सूडान में फंसे हैं. उसको दिल्ली-कोलकाता - मुंबई एयरपोर्ट लाया जा रहा है. वहां से राज्य सरकार अपने खर्चे पर सभी लोगों को घर पहुंचा रही है. ये मिशन शुरू हो चुका है.