ETV Bharat / state

बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम घोषित, 12 से 14 फरवरी तक होगा खेल का आयोजन - Softball cricket team

8वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप टीम की घोषिणा कर दी गई है. बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट 12 फरवरी को मऊ (उत्तर प्रदेश) में 12 से 14 फरवरी तक 8वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( पुरूष और महिला ) में भाग लेंगी.

बिहार
बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:56 AM IST

पटना: बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. भारतीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट महासंघ के तत्वावधान में मऊ ( उत्तर प्रदेश ) में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली 8वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम ( पुरुष व महिला ) की घोषणा कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें...पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत

टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
टीम की घोषणा करते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि हमारी टीम मजबूत और संतुलित है और यूपी में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें...बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन

खिलाड़ियों ने खेल आयोजनकर्ता का जताया आभार
वहीं, सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अनामिका और नेहा ने उम्मीद जताई कि वे बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की हिस्सा होने के नाते काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने खेल आयोजनकर्ता की आभार जताया. दोनों ने बिहार सरकार से इस खेल को बढ़ावा देने कि अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार अगर ध्यान देती है तो बिहार की महिला खिलाडियों में नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का मदद मिलेगी.

घोषित टीम इस प्रकार है:-
पुरूष वर्ग: रंजन राय ( कप्तान ), रवि प्रकाश, मो.फराज,जितेन्द्र कुमार,जीतेश कुमार, रवि,कुंदन, राहुल, सचिन, दीपू,रिशव, वेंकटेश, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार -1, अविनाश कुमार -2, संतोष कुमार. प्रशिक्षक- मनोज खाटेकर, प्रबंधक- दीपक कुमार.


महिला टीम: अनामिका ( कप्तान ), नेहा यादव, रीना, कोमल, ज्योति राज, दिव्या, श्रेया, खुशबू, दीपा, नन्दिनी, अमृता, सोनी, लाडली, विशाखा. प्रशिक्षक- शिलिनी सिन्हा, प्रबंधक- मनीषा.

पटना: बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. भारतीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट महासंघ के तत्वावधान में मऊ ( उत्तर प्रदेश ) में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली 8वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम ( पुरुष व महिला ) की घोषणा कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें...पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत

टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
टीम की घोषणा करते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि हमारी टीम मजबूत और संतुलित है और यूपी में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें...बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन

खिलाड़ियों ने खेल आयोजनकर्ता का जताया आभार
वहीं, सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अनामिका और नेहा ने उम्मीद जताई कि वे बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की हिस्सा होने के नाते काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने खेल आयोजनकर्ता की आभार जताया. दोनों ने बिहार सरकार से इस खेल को बढ़ावा देने कि अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार अगर ध्यान देती है तो बिहार की महिला खिलाडियों में नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का मदद मिलेगी.

घोषित टीम इस प्रकार है:-
पुरूष वर्ग: रंजन राय ( कप्तान ), रवि प्रकाश, मो.फराज,जितेन्द्र कुमार,जीतेश कुमार, रवि,कुंदन, राहुल, सचिन, दीपू,रिशव, वेंकटेश, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार -1, अविनाश कुमार -2, संतोष कुमार. प्रशिक्षक- मनोज खाटेकर, प्रबंधक- दीपक कुमार.


महिला टीम: अनामिका ( कप्तान ), नेहा यादव, रीना, कोमल, ज्योति राज, दिव्या, श्रेया, खुशबू, दीपा, नन्दिनी, अमृता, सोनी, लाडली, विशाखा. प्रशिक्षक- शिलिनी सिन्हा, प्रबंधक- मनीषा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.