ETV Bharat / state

पटना: एम्स में अब तक 891 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का लिया ट्रायल डोज

पटना एम्स में अब तक 891 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है. बता दें 5 दिनों में पटना प्रमंडल में लगभग 100 वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का ट्रायल डोज देने का लक्ष्य रखा गया था.

patna AIIMS
patna AIIMS
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:37 PM IST

पटना: एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन फेज 3 के लिए हर दिन पटना प्रमंडल के जिलों से वॉलिंटियर से आ रहे हैं. लेकिन ट्रायल मुहिम का हिस्सा बनने के लिए लोगों में होड़ लगी है. वहीं पटना प्रमंडल में 5 दिनों में 197 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है.

"सोमवार को पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पटना एम्स में आकर कुल 68 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है. इनमें से सबसे अधिक सोमवार को 60 वॉलिंटियर्स रोहतास जिले से ट्रायल डोज लेने पहुंचे. जिनमें जांच उपरांत 40 लोगों को ट्रायल डोज दिया गया. वहीं भोजपुर, बक्सर के तीन-तीन, कैमूर के पांच, नालंदा के सात और पटना के चार वॉलिंटियर्स को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज दिया गया"- संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त

"इस वैक्सीन ट्रायल की मुहिम के हिस्सेदार जो भी व्यक्ति बनना चाहते थे, उन्हें एम्स में सीधे जाकर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई थी. वैक्सीन का डोज लेने वाले वॉलिंटियर्स को जिलों में डीएम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है"- संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त

सभी जिलों का बेहतर प्रदर्शन
कोरोना वैक्सीन ट्रायल मुहिम के तहत 5 दिनों में पटना प्रमंडल में लगभग 100 वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का ट्रायल डोज देने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए सभी डीएम को निर्देश दिया गया था कि लक्ष्य के विरुद्ध सभी जिलों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है. पटना प्रमंडल में अब तक कुल 197 लोगों ने सीएससी में ट्रायल डोज लिया है. पटना एम्स में अब तक कुल 891 लोगों ने करोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है.

पटना: एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन फेज 3 के लिए हर दिन पटना प्रमंडल के जिलों से वॉलिंटियर से आ रहे हैं. लेकिन ट्रायल मुहिम का हिस्सा बनने के लिए लोगों में होड़ लगी है. वहीं पटना प्रमंडल में 5 दिनों में 197 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है.

"सोमवार को पटना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से पटना एम्स में आकर कुल 68 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है. इनमें से सबसे अधिक सोमवार को 60 वॉलिंटियर्स रोहतास जिले से ट्रायल डोज लेने पहुंचे. जिनमें जांच उपरांत 40 लोगों को ट्रायल डोज दिया गया. वहीं भोजपुर, बक्सर के तीन-तीन, कैमूर के पांच, नालंदा के सात और पटना के चार वॉलिंटियर्स को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज दिया गया"- संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त

"इस वैक्सीन ट्रायल की मुहिम के हिस्सेदार जो भी व्यक्ति बनना चाहते थे, उन्हें एम्स में सीधे जाकर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई थी. वैक्सीन का डोज लेने वाले वॉलिंटियर्स को जिलों में डीएम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है"- संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त

सभी जिलों का बेहतर प्रदर्शन
कोरोना वैक्सीन ट्रायल मुहिम के तहत 5 दिनों में पटना प्रमंडल में लगभग 100 वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का ट्रायल डोज देने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए सभी डीएम को निर्देश दिया गया था कि लक्ष्य के विरुद्ध सभी जिलों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है. पटना प्रमंडल में अब तक कुल 197 लोगों ने सीएससी में ट्रायल डोज लिया है. पटना एम्स में अब तक कुल 891 लोगों ने करोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.