पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि व्रज कंपनी ने साल 2022 में ऑपरेशन प्रहार के तहत 88 हजार 649 अपराधियों को गिरफ्तार (Operation Prahar In Bihar) किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हत्या, शराब माफिया, लूट सहित अन्य गंभीर अपराध में शामिल वांछित क्रिमिनल्स शामिल हैं. उन्होंने बताया कि व्रज कंपनी ने बीते वर्ष 2022 में 2695 अवैध हथियार और 11 हजार 727 कारतूस बरामद किए.
हत्या के 5916 मामले में अपराधी गिरफ्तार: एडीजी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मामले में 5916, पुलिस पर हमला मामले में 3857, हत्या के प्रयास मामले में 17409, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 4988 और अन्य आपराधिक कांडों में 56 हजार 467 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में बिहार पुलिस की व्रज कंपनी ने औसतन प्रतिमाह गंभीर कांडों में 7387 गिरफ्तारी की है. इस तरह कुल 88 हजार 649 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराधियों की आई शामत, नवंबर में 10,154 अभियुक्त गिरफ्तार
राजधानी पटना से सबसे ज्यादा गिरफ्तारी: उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के मामले में टॉप फाइव जिला में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, सारण और मोतिहारी जिला शामिल हैं. पटना से कुल 24408 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. जबकि गया जिले से 5183, मुजफ्फरपुर जिला से 4451, सारण जिला से 4137 और मोतिहारी से 3600 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इस तरह टॉप फाइव जिलों से 36 हजार 596 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य 35 जिलों से करीब 52 हजार 53 अपराधी गिरफ्तार किए गए.
"व्रज टीम ने वर्ष 2022 में करीब 88 हजार 649 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसमें हत्या से संबंधित 5916, पुलिस पर हमला से संबंधित 3857, हत्या के प्रयास से संबंधित 17 हजार 419 सहित अन्य मामले से संबंधित कुल 88 हजार 649 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है" - जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय