पटना: 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (67th BPSC Prelims Exam) को लेकर के पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र (BPSC Examination centers in Patna) बनाए गए हैं. जिसमें कुल 55837 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बुधवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बैठक की. परीक्षा 30 सितंबर को एकल पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में एक दिन और एक ही पाली में होगी BPSC की परीक्षा, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर निर्देश: परीक्षा को लेकर के पटना जिलाधिकारी और एसएसपी के द्वारा 114 स्टैटिक दंडाधिकारियों सह प्रेक्षकों और 32 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनिधि नियुक्ति की गई है. 16 डंडाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित रखा गया है. जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 लागू है. यदि कोई उम्मीदवार इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सभी अधिकारियों को परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न कराने का निर्देश दिया है.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना दंडनीय अपराध: इस परीक्षा से संबंधित सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसके प्रिंटेड कॉपी के साथ एक पहचान पत्र और प्रवेश पत्र में लगे फोटो का पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक होगा. ऐसे में परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पूर्व हर हाल में परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को प्रवेश कर जाना. परीक्षा कक्ष में 11:00 से 11:30 बजे के बीच वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग कर आश्वस्त करेंगे कि किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई वर्जित सामग्री नहीं है. परीक्षा के दौरान 12:00 से 2:00 के बीच कोई भी परीक्षार्थी और वीक्षक परीक्षा हॉल से बाहर नहीं निकलेंगे. परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना दंडनीय अपराध है.
कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरतापूर्वक पालन: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर के आयोग कार्यालय, पटना अवस्थित नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 0612-2215354 कार्यरत रहेगा. यह नियंत्रण कक्ष 29 सितंबर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सक्रिय रहेगा. परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों पदाधिकारियों और वीक्षकों के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार और मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा और दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरतापूर्वक पालन हो.
ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज में जख्मी बीपीएससी अभ्यर्थी पहुंचे राबड़ी आवास, बोले- तेजस्वी ही उनकी आखिरी उम्मीद