ETV Bharat / state

पटना: होटल पाटलिपुत्र अशोक को बनाया गया कोविड हॉस्पिटल, 85 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार

इनकम टैक्स चौराहा के पास स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में 85 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर रखा जाएगा. इस आइसोलेशन सेंटर पर जिला प्रशासन की ओर से खाने-पीने से लेकर दवा सब कुछ की बिल्कुल मुफ्त में व्यवस्था की गई है.

85-bed isolation center built at Hotel Pataliputra Ashoka in Patna
85-bed isolation center built at Hotel Pataliputra Ashoka in Patna
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:54 AM IST

पटना: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव पहल की जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी के होटल पाटलिपुत्र अशोका में 85 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा.

पाटलिपुत्र अशोका होटल में बने आइसोलेशन सेंटर पर कोविड जांच की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां 24 घंटे डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. यहां कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से यहां खाने-पीने से लेकर दवा सब कुछ बिल्कुल मुफ्त में व्यवस्था की गई है.

पेश है रिपोर्ट

'मरीजों को यहां किया जाएगा आइसोलेट'
इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जाता है. लेकिन जिन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखना संभव नहीं है वैसे मरीजों को यहां रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर के अलावा दानापुर, कंकड़बाग और दीघा में भी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. ताकि किसी मरीज को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.

85-bed isolation center built at Hotel Pataliputra Ashoka in Patna
निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते डीएम

मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था
इसके साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त पटना, संजय कुमार अग्रवाल और जिलाधिकारी कुमार रवि ने पाटलिपुत्र अशोक होटल में संचालित कोविड केयर सेंटर सह आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. इस सेंटर पर पॉजिटिव मरीजों के लिए ग्राउंड फ्लोर और अपर फ्लोर पर बड़े हाल में पर्याप्त संख्या में बेड लगाए गए हैं. वहीं, मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.

85-bed isolation center built at Hotel Pataliputra Ashoka in Patna
होटल पाटलिपुत्रा अशोक का निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा हर हाल में गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया. आयुक्त ने केंद्र पर चिकित्सा संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी को दिया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को केंद्र का सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया.

पटना: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव पहल की जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी के होटल पाटलिपुत्र अशोका में 85 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा.

पाटलिपुत्र अशोका होटल में बने आइसोलेशन सेंटर पर कोविड जांच की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां 24 घंटे डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. यहां कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से यहां खाने-पीने से लेकर दवा सब कुछ बिल्कुल मुफ्त में व्यवस्था की गई है.

पेश है रिपोर्ट

'मरीजों को यहां किया जाएगा आइसोलेट'
इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जाता है. लेकिन जिन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखना संभव नहीं है वैसे मरीजों को यहां रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर के अलावा दानापुर, कंकड़बाग और दीघा में भी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. ताकि किसी मरीज को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.

85-bed isolation center built at Hotel Pataliputra Ashoka in Patna
निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते डीएम

मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था
इसके साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त पटना, संजय कुमार अग्रवाल और जिलाधिकारी कुमार रवि ने पाटलिपुत्र अशोक होटल में संचालित कोविड केयर सेंटर सह आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. इस सेंटर पर पॉजिटिव मरीजों के लिए ग्राउंड फ्लोर और अपर फ्लोर पर बड़े हाल में पर्याप्त संख्या में बेड लगाए गए हैं. वहीं, मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.

85-bed isolation center built at Hotel Pataliputra Ashoka in Patna
होटल पाटलिपुत्रा अशोक का निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा हर हाल में गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया. आयुक्त ने केंद्र पर चिकित्सा संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी को दिया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को केंद्र का सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.