पटना: बिहार में पटना जोनल इकाई द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी कर चोरी पकड़ी गई है. लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शरद यादव ने दावा किया है कि बिहार में एक और जीएसटी घोटाला सामने आया है.
शरद यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार में एक और घोटाला जीएसटी का सामने आया जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ. वैसे ही राज्य सरकार के पास कोष में पैसा आर्जित करने के बहुत कम साधन है और उसके बाद भी राज्य में ऐसे घोटाले हो रहे हैं. इसका मतलब सरकार सो रही है अथवा इसके पीछे सरकार में बैठे बड़े लोगों का संरक्षण है.'
बिहार में एक और घोटाला जीएसटी का सामने आया जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ।वैसे ही राज्य सरकार के पास कोष में पैसा आर्जित करने के बहुत कम साधन है और उसके बाद भी राज्य में ऐसे घोटाले हो रहे हैं इसका मतलब सरकार सो रही है अथवा इसके पीछे सरकार में बैठे बड़े लोगों का संरक्षण है|
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) February 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में एक और घोटाला जीएसटी का सामने आया जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ।वैसे ही राज्य सरकार के पास कोष में पैसा आर्जित करने के बहुत कम साधन है और उसके बाद भी राज्य में ऐसे घोटाले हो रहे हैं इसका मतलब सरकार सो रही है अथवा इसके पीछे सरकार में बैठे बड़े लोगों का संरक्षण है|
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) February 11, 2019बिहार में एक और घोटाला जीएसटी का सामने आया जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ।वैसे ही राज्य सरकार के पास कोष में पैसा आर्जित करने के बहुत कम साधन है और उसके बाद भी राज्य में ऐसे घोटाले हो रहे हैं इसका मतलब सरकार सो रही है अथवा इसके पीछे सरकार में बैठे बड़े लोगों का संरक्षण है|
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) February 11, 2019
कैसे सामने आया GST घोटाला?
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छपरा, दिल्ली और कोलकाता में छापेमारी में इसका खुलासा हुआ.
- टीम ने जांच के दौरान कई लोगों से पूछताछ की.
- पूछताछ में पांच कंपनियों के खिलाफ 800 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
- साथ ही 140 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत और गैरकानूनी उपयोग का भी खुलासा हुआ.
- फिलहाल शरद यादव के ट्वीट से बिहार में सियासी हंगामा देखने को मिल सकता है.
शरद यादव के इस ट्वीट के बाद सदन में जीएसटी घोटाले की गूंज सुनाई दे सकती है. दूसरी तरफ, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. ऐसे में सड़क से लेकर सदन तक सियासी हंगामा देखने को मिल सकता है.