पटनाः जनता दल यूनाईटेड का प्रखंड स्तरीय चुनाव संपन्न (JDU Block level election) हो गया. शनिवार को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह (State Election Officer Janardan Prasad Singh) ने इसकी जानकारी दी. कहा कि प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव में 80 प्रतिशत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 9 प्रतिशत चुनाव मतदान के जरिए कराया गया. एक प्रतिशत स्थान का चुनाव स्थगित किया गया. जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि किसी कारण से 10 प्रतिशत स्थानों के चुनावों को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः JDU सांगठनिक चुनाव को लेकर पार्टी में मचा घमासान, भोजपुर के कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
जिलास्तरीय चुनाव स्थगितः जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि मधेपुरा, औरंगाबाद और रोहतास जिले में 20 नवंबर 2022 को होने वाले जिलास्तरीय संगठनात्मक चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. अन्य जिलों में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन अपने निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार होगा. जहां-जहां चुनाव स्थगित अथवा लंबित है, उसका अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गठित तीन सदस्यीय विवाद निवारण समिति करेगी. समिति दोनों पक्षों का तर्क पर विचार कर अंतिम निर्णय देगी.
70 लाख लोग पार्टी से जुड़ेः जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान लगभग 70 लाख लोग पार्टी के सदस्य बने हैं. जिसमें प्रत्येक संवर्ग में 60 प्रतिशत से अधिक संख्या युवाओं की है, जो दल के मजबूतीकरण का शुभ संकेत है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किये गए कामों के प्रति युवाओं के झुकाव का परिचायक है. जिस वजह से काफी संख्या में युवा जदयू के सदस्य बने हैं.