पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुशी की लहर है. दरअसल, यहां एक साथ आठ मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. पूरी तरह ठीक होने के बाद इन 8 मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया. ऐसे में सभी डॉक्टरों ने ताली बजाकर मरीजों को विदा किया.
बता दें कि, अभी तक इस अस्पताल में 28 मरीज हैं. जिसमें 22 मरीजों को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ठीक कर दिया. फिलहाल 6 मरीजों का इलाज जारी है. डॉक्टरों का दावा है कि बहुत जल्द ये कोरोना पॉजिटिव भी ठीक हो जाएंगे. डॉक्टरों ने कहा है कि इन 6 मरीजों को भी ठीक करके तीन या चार दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
समय, संयम, आत्मशक्ति सबसे बड़ा हथियार
अस्पताल के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी टीम कोरोना जैसे भयंकर संक्रमण पर भारी है. हमलोग हमेशा तैयार हैं इस बीमारी से लड़ने को. हमारा मकसद है कि इस महामारी में किसी की जान ना जाए. उन्होंने कहा कि सही समय, संयम, आत्मशक्ति, शारीरिक दूरी, चिकित्सा परामर्श जैसे लाभकारी गुण से कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
कोरोना को हराने वाले युवक ने क्या कहा
कोरोना से जंग जीतकर आए रोहित ने बताया कि कोरोना का डर मन से निकाल दें. यह आपका कुछ नहीं बिगड़र सकता. आप हिम्मत से काम लें सही समय पर सही इलाज करें आप स्वस्थ हो जायेंगे. वहीं डॉ अजय ने बताया कि आपकी मदद मेरा इलाज कोरोना को बहुत दूर भगा देगा. वो दिन दूर नहीं जब देश में नम्बर 1 अस्पताल बनेगा नालंदा मेडिकल कॉलेज.