ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों के 77.18 लाख लोग प्रभावित

बिहार में बाढ़ से अब तक कुल 24 लोगों की मौत चुकी है. वहीं राज्य में इससे 16 जिले के 77 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:57 PM IST

पटना: बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों के 77.18 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं. इन जिलों में लगातार हो रही बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर है. गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही है. हालत यह है कि कई जिलों में बांध ही टूट गए, इस कारण गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. जिस वजह से लाखों लोग परेशान है.

आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक के 16 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 127 प्रखंडों के 1271 पंचायतों की 7718788 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

सीतामढ़ी की तस्वीर
सीतामढ़ी की तस्वीर

1121 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था
इन इलाकों से निकाले गए 54,7664 लोगों में से 12479 व्यक्ति 7 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 1121 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां 89,0614 लोगों को भोजन कराया गया है. दरभंगा जिले में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 2058100 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

दरभंगा की तस्वीर
दरभंगा की तस्वीर

राहत-बचाव के कार्य में जुटी हैं 33 टीमें
बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गयी है. बिहार के इन जिलों में बाढ़ का कारण अधवारा समूह नदी, लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, कमला बलान, करेह एवं धौंस नदी के जलस्तर का बढना है.

गोपलगंज की तस्वीर
गोपालगंज की तस्वीर

बिहार में बाढ़ से 24 लोगों की मौत
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी समस्तीपुर एवं खगडिया में, कमला बलान नदी मधुबनी में और खिरोई दरभंगा में बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.जल संसाधन विभाग के अनुसार विभाग के अंतर्गत सभी बाढ़ सुरक्षात्मक बांध सुरक्षित हैं. बिहार में बाढ़ से अबतक कुल 24 व्यक्तियों की अबतक मौत हो चुकी है.

पटना: बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों के 77.18 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं. इन जिलों में लगातार हो रही बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर है. गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही है. हालत यह है कि कई जिलों में बांध ही टूट गए, इस कारण गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. जिस वजह से लाखों लोग परेशान है.

आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक के 16 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 127 प्रखंडों के 1271 पंचायतों की 7718788 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

सीतामढ़ी की तस्वीर
सीतामढ़ी की तस्वीर

1121 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था
इन इलाकों से निकाले गए 54,7664 लोगों में से 12479 व्यक्ति 7 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 1121 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां 89,0614 लोगों को भोजन कराया गया है. दरभंगा जिले में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 2058100 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

दरभंगा की तस्वीर
दरभंगा की तस्वीर

राहत-बचाव के कार्य में जुटी हैं 33 टीमें
बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गयी है. बिहार के इन जिलों में बाढ़ का कारण अधवारा समूह नदी, लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, कमला बलान, करेह एवं धौंस नदी के जलस्तर का बढना है.

गोपलगंज की तस्वीर
गोपालगंज की तस्वीर

बिहार में बाढ़ से 24 लोगों की मौत
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी समस्तीपुर एवं खगडिया में, कमला बलान नदी मधुबनी में और खिरोई दरभंगा में बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.जल संसाधन विभाग के अनुसार विभाग के अंतर्गत सभी बाढ़ सुरक्षात्मक बांध सुरक्षित हैं. बिहार में बाढ़ से अबतक कुल 24 व्यक्तियों की अबतक मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.