पटनाः आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. इसी दिन भारत को 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर राजधानी में भी अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. राजभवन से लेकर हाइकोर्ट तक शान से तिरंगा फहराया गया.
राजभवन में झंडोत्तोलन
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में झंडोत्तोलन किया और सलामी दी. इस मौके पर राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं, कोरोना महामारी के कारण राजभवन में भी काफी एहतियात बरती गयी.
तेजस्वी ने सरकारी आवास पर फहराया झंडा
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने भी सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी.
हाई कोर्ट परिसर में भी ध्वजारोहण
74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी पटना के हाई कोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस संजय करोल ने सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर काफी सीमित संख्या में लोग मौजूद रहे. हाईकोर्ट के तमाम न्यायाधीश के साथ एसोसिएशन के कुछ गणमान्य सदस्य मौजूद रहे. सभी गणमान्य अतिथियों की संख्या 40 से भी कम रही. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कार्यक्रम लंबा नहीं रखा गया और सिर्फ ध्वजारोहण के बाद झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान हुआ और कार्यक्रम खत्म हुआ.
भाकपा कार्यालय में झंडोत्तोलन
वहीं, 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में भी पार्टी के नए राज्य सचिव पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने झंडोत्तोलन किया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन के लिए काफी कम लोगों को बुलाया गया था. सभी नेता और कार्यकर्ता मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए झंडे को सलामी दिया और राष्ट्रगान गाया.
जदयू पार्टी कार्यालय में फहराया गया तिरंगा
पटना के जदयू पार्टी कार्यलय परिसर में भी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने देश वासियों को शुभकामनाएं भी दी. वहीं कोरोना को देखते हुए कम लोग ही शामिल हुए.