पटना: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की गई. बिहार के सभी जिलों से कदाचार के आरोप में कुल 73 छात्र निष्कासित किए गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा भोजपुर जिले से 17 छात्रों को निष्कासित किया गया.
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने लिया जायजा
वहीं, मधुबनी जिले में दो परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन पटना में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने मिलर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया औचक निरीक्षण
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा को कदाचार रहित बनाने की दिशा में कई प्रयास कर रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग भी की.
विभिन्न जिलों से कदाचार के आरोप में निष्कासित छात्रों की सूची:
- मुंगेर- 3
- जमुई- 6
- खगड़िया- 3
- बांका- 1
- सुपौल- 2
- मधेपुरा- 4
- वैशाली- 3
- मधुबनी- 9
- समस्तीपुर- 1
- नालंदा- 7
- भोजपुर- 17
- रोहतास- 3
- बक्सर- 1
- गया- 4
- अरवल- 1
- सारण- 3
- सिवान- 4
- पूर्णिया- 1