ETV Bharat / state

बिहार में अब तक 73 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत - 73 corona infected died in Bihar so far

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि यदि जिला प्रशासन द्वारा जांच के क्रम में इसका उल्लंघन पाया जाए तो संबंधित जिला पदाधिकारी आदेश पारित कर आदेश उल्लंघन के लिए दोषी प्रतिष्ठानों को वाहन सहित परिचालन बंद करने हेतु अधिकृत होंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 11:15 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उसमें एक अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. जिसके तहत सभी शॉपिंग मॉल, दुकानों, सार्वजनिक वाहनों (बस/ टैक्सी/ ऑटो) में परिचालन कर्मियों और सवारियों द्वारा मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य होगा. साथ ही संबंधित प्रतिष्ठान और वाहन के मालिकों के लिए आवश्यक होगा की बिना मॉस्क वालों का प्रवेश वर्जित रखे.

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि यदि जिला प्रशासन द्वारा जांच के क्रम में इसका उल्लंघन पाया जाए तो संबंधित जिला पदाधिकारी आदेश पारित कर आदेश उल्लंघन के लिए दोषी प्रतिष्ठानों को वाहन सहित परिचालन बंद करने हेतु अधिकृत होंगे.

'04 लाख 69 हजार 108 राशन कार्ड वितरित'
अनुपम कुमार ने बताया कि अब तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 81 हजार 870 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. राशन कार्ड का वितरण भी काफी तेजी से चल रहा है. अब तक 04 लाख 69 हजार 108 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार द्वारा नवंबर माह तक गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की जो घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक राशन कार्ड का वितरण कराया जाए. ताकि अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लोगों को मिल सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'24 घंटे में कोरोना के 331 मामले'
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अब तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 09 करोड़ 23 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 267 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 331 नये पॉजिटिव मामले सामने आये है. वहीं, अब तक 7 हजार 811 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ भी हो चुके हैं.

'56 कंटेनमेंट जोन एक्टिवेट'
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने आगे बताया कि बिहार का रिकवरी रेट 77.52 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59.43 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 7,789 सैंपल्स की जांच की. बिहार में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैंपल्स की जांच की गई है. कोरोना संक्रमितों का राज्य में मृत्यु दर 0.72 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.97 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण से मृत्यु के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 2 पहले के और 3 कल के हैं. ये कोरोना संक्रमण के अलावे अन्य संक्रमित बीमारियों से संक्रमित थे. अनलॉक-2 के गाईडलाइन के अनुसार 1 हजार 56 कंटेनमेंट जोन एक्टिवेट किए गए हैं.

'कोविड-19 प्रोटोकॉल का करें पालन'
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अनलॉक-1 के 216 कंटेनमेंट जोन में कोई भी केस नहीं सामने आने के कारण उसे इस बार डिनोटिफाइड किया गया है. सचिव स्वास्थ्य ने मीडियाकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग तो प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरुक कर ही रहे हैं, आप भी अपने माध्यम से यह बताएं कि बिना मॉस्क के घर से बाहर नहीं निकलें. मास्क के प्रयोग पर सरकार का विशेष जोर है. अनावश्यक भीड़ बाहर न लगाएं. एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी बाहर में बनाए रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग अनावश्यक रुप से बाहर न निकलें, यथासंभव घर पर ही रहें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतें और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें.

'अनलॉक- 2 का कराया जा रहा सख्ती से पालन'
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोई भी कांड नहीं दर्ज किया गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस दौरान 817 वाहन जब्त किये गये हैं. इससे कुल 22 लाख 84 हजार 200 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है.

पटना: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उसमें एक अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. जिसके तहत सभी शॉपिंग मॉल, दुकानों, सार्वजनिक वाहनों (बस/ टैक्सी/ ऑटो) में परिचालन कर्मियों और सवारियों द्वारा मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य होगा. साथ ही संबंधित प्रतिष्ठान और वाहन के मालिकों के लिए आवश्यक होगा की बिना मॉस्क वालों का प्रवेश वर्जित रखे.

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि यदि जिला प्रशासन द्वारा जांच के क्रम में इसका उल्लंघन पाया जाए तो संबंधित जिला पदाधिकारी आदेश पारित कर आदेश उल्लंघन के लिए दोषी प्रतिष्ठानों को वाहन सहित परिचालन बंद करने हेतु अधिकृत होंगे.

'04 लाख 69 हजार 108 राशन कार्ड वितरित'
अनुपम कुमार ने बताया कि अब तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 81 हजार 870 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. राशन कार्ड का वितरण भी काफी तेजी से चल रहा है. अब तक 04 लाख 69 हजार 108 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार द्वारा नवंबर माह तक गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की जो घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक राशन कार्ड का वितरण कराया जाए. ताकि अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लोगों को मिल सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'24 घंटे में कोरोना के 331 मामले'
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अब तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 09 करोड़ 23 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 267 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 331 नये पॉजिटिव मामले सामने आये है. वहीं, अब तक 7 हजार 811 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ भी हो चुके हैं.

'56 कंटेनमेंट जोन एक्टिवेट'
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने आगे बताया कि बिहार का रिकवरी रेट 77.52 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59.43 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 7,789 सैंपल्स की जांच की. बिहार में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैंपल्स की जांच की गई है. कोरोना संक्रमितों का राज्य में मृत्यु दर 0.72 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.97 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण से मृत्यु के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 2 पहले के और 3 कल के हैं. ये कोरोना संक्रमण के अलावे अन्य संक्रमित बीमारियों से संक्रमित थे. अनलॉक-2 के गाईडलाइन के अनुसार 1 हजार 56 कंटेनमेंट जोन एक्टिवेट किए गए हैं.

'कोविड-19 प्रोटोकॉल का करें पालन'
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अनलॉक-1 के 216 कंटेनमेंट जोन में कोई भी केस नहीं सामने आने के कारण उसे इस बार डिनोटिफाइड किया गया है. सचिव स्वास्थ्य ने मीडियाकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग तो प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरुक कर ही रहे हैं, आप भी अपने माध्यम से यह बताएं कि बिना मॉस्क के घर से बाहर नहीं निकलें. मास्क के प्रयोग पर सरकार का विशेष जोर है. अनावश्यक भीड़ बाहर न लगाएं. एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी बाहर में बनाए रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग अनावश्यक रुप से बाहर न निकलें, यथासंभव घर पर ही रहें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतें और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें.

'अनलॉक- 2 का कराया जा रहा सख्ती से पालन'
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोई भी कांड नहीं दर्ज किया गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस दौरान 817 वाहन जब्त किये गये हैं. इससे कुल 22 लाख 84 हजार 200 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.