पटना: पीएचईडी विभाग में बड़े पैमाने पर एक बार फिर से तबादला किया गया है. आपको बताते चलें कि पीएचईडी विभाग द्वारा अभियंता मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत 70 लोगों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. विभागीय मंत्री रामप्रीत पासवान लगातार यह कहते रहते है कि सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस कड़ी में बिहार प्रदेश के कई जिलों के अभियंता को पटना मुख्यालय प्रभार सौंपा गया है. संजय कुमार अधीक्षण अभियंता, (असैनिक )लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल पूर्णिया को, पटना के कार्य एवं दायित्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें - गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद
संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता (असैनिक) लोक स्वास्थ्य रूपांकन एवं योजना अंचल पटना को, अपने कार्य में दायित्व के अतिरिक्त कार्य हित में ,अगले आदेश तक ही वेतनमान में मुख्य अभियंता, दक्षिणी बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मुख्यालय पटना का कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है.
मिथिलेश कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता (असैनिक) लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल मुजफ्फरपुर ,एवं अतिरिक्त प्रभार अधीक्षण अभियंता मोतिहारी को ,स्थानांतरित करते हुए भागलपुर प्रक्षेत्र भागलपुर का कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें - 'हम जाते हैं तुम आओ...' कहकर चलती बनी पुलिस, थैले में बेटे का शव लेकर 3KM पैदल चला पिता
संजीव सहाय कार्यपालक अभियंता( असैनिक) उपनिदेशक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मुख्यालय बिहार पटना को ,अतिरिक्त प्रभार संयुक्त निदेशक जल जीवन मिशन और बजट पदाधिकारी, मुख्यालय पटना को अपने कार्य एवं दायित्व के अतिरिक्त, कार्य हित में अगले आदेश तक पटना का कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है. वहीं, राघवेंद्र कुमार सहायक अभियंता (असैनिक) लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल अरवल को, स्थानांतरित करते हुए, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल हाजीपुर का कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है.
नंदकिशोर प्रसाद ,सहायक अभियंता असैनिक कार्यपालक अभियंता, को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (मुख्यालय )बिहार पटना को अपने कार्य में दायित्व के अतिरिक्त कार्य का जिम्मा सौंपा गया है, अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान न में कार्यपालक अभियंता (जल गुणवत्ता अनुश्रवण )दक्षिणी बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पटना का कार्यकारी प्रभार दिया गया है.
यह भी पढ़ें - सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजने के मामले में मंत्री मुकेश सहनी की सफाई, 'भविष्य में नहीं होगी ऐसी गलती'
संजय कुमार, सहायक अभियंता (असैनिक) लोक स्वास्थ अवर मंडल, अररिया, को अरवल कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल का प्रभार सौंपा गया है. वहीं, नितिन कुमार, सहायक अभियंता (असैनिक) प्राक्कलक पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय को स्थानांतरित करते हुए पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.