पटना: देश में कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, राजधानी पटना के पीएमसीएच में भी कोरोना संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार के दिन पीएमसीएच में आईपीएस दंपति समेत कोरोना के 7 संदिग्ध भर्ती हैं. रांची के सिटी एसपी सौरभ और उनकी पत्नी शिवा रविवार देर रात पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट हुए.
पटना के पीएमसीएच में भर्ती आईपीएस सौरभ और उनकी पत्नी शादी के बाद घूमने के लिए इटली गए थे. इटली में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है, जिसको देखते हुए एहतियात बरतते हुए आईपीएस दंपति को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि सोमवार के दिन पूर्व से मौजूद 3 कोरोना संदिग्धों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया है और उनके गृह जिले के सिविल सर्जन को इस बात की जानकारी दे दी गई है. उन मरीजों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है.
14 दिनों की होम आइसोलेशन
- डॉ. विमल कारक ने बताया कि संबंधित जिला के जिलाधिकारी को भी यह सूचना दी गई है कि अगर डिस्चार्ज हुए मरीज को 14 दिन के अंदर कुछ परेशानी होती है. तो तुरंत इस बात की पीएमसीएच प्रबंधन को सूचना दी जाए.
- हाल के दिनों में बिहार में स्वाइन फ्लू के भी कुछ केसेस देखने को मिल रहे हैं. स्वाइन फ्लू के मामले पर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि पीएमसीएच में स्वाइन फ्लू का कोई भी केस नहीं आया है.