पटना: पटना एम्स (Patna AIIMS) में सोमवार को सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 12 नये कोरोना मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें: पटना एम्स में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 21 नए मरीज भर्ती
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक 19 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 7, अलवर राजस्थान, नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ, रोहतास, सिवान, सीतामढ़ी, नालन्दा के मरीज शामिल हैं.
बिहार में कोरोना वायरस
वहीं, शुक्रवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 176 मरीजों का इलाज चल रहा था. गुरुवार को आई रिपोर्ट के के मुताबिक बिहार में 24 घंटे में कुल 5015 मरीज ठीक हुए. जबकि अब तक कुल 6,67,506 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.24 है. बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70, 0897 है. जबकि 24 घंटे में जुड़े नए मामलों की संख्या 2568 है.