पटना: राजधानी पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार जांच केंद्रों में वृद्धि की जा रही है. इसी कड़ी में पटना के राजेंद्र नगर आई अस्पताल को भी कोविड-19 टेस्ट सेंटर में बदल दिया गया है. इसकी शुरुआत शनिवार से की गई है. वहीं, इस कोविड-19 टेस्ट सेंटर का निरीक्षण करने जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे थे.
कोविड-19 सेंटर की शुरुआत
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीएम सन्नी सौरव ने बताया कि इस कोविड-19 सेंटर की शुरुआत कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए की गई है. इस इलाके में संक्रमित लोगों के रिकॉर्ड को देखते हुए इस जांच केंद्र की शुरुआत की गई है. वहीं, कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले स्थानीय लोगों की कोविड-19 जांच इस सेंटर में की जाएगी.
7 नए जांच केंद्रों की हुई शुरुआत
दरअसल, इस इलाके में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं. वेलोग जितने लोगों से संपर्क में आए हैं, उन्हें कॉल करके बुलाया जा रहा है. फिर उनकी संक्रमण की जांच कोविड-19 टेस्ट सेंटर में की जा रही है. वहीं, एडीएम ने बताया कि पटना में कुल 7 नए जांच केंद्रों की शुरुआत शनिवार से हुई है, जहां संक्रमित लोग जाकर अपने संक्रमण की जांच करवा सकते हैं.