पटना: दानापुर (Danapur) सिंगोड़ी थाना कांड संख्या 72/21 के आर्म्स एक्ट के मामले में सात आरोपियों ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में एसीजीएम तृतीय के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने सात अभियुक्तों की जमानत खारिज करते हुए कस्टडी में लेकर जेल भेजने का निर्देश दिया.
इसी दौरान सात अभियुक्तों के कोर्ट परिसर से फरार हो जाने का मामला सामने आया है. सिंगोड़ी पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- रोहतासः कोरोना पॉजिटिव कैदी सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड से फरार
सात कैदी फरार
बताया जा रहा है कि 29 मई को सिंगोड़ी थाना कांड संख्या 72/21 में धारा 149, 143, 147, 341, 323, 504 भदवि और 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए 7 लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें थाने के नरौली मठिया गांव निवासी सोनू यादव, उपेंद्र यादव, लल्लू यादव, बैजनाथ यादव, चंदन कुमार, मुकुल कुमार और राज कुमार यादव नामजद थे.
सभी आराेपियों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर किया. एसीजेएम तृतीय ने बेल रिजेक्ट कर दिया और सातों आरोपियों को कस्टडी में लेकर जेल भेजने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. इसी दौरान सभी अभियुक्त कोर्ट परिसर में ही चकमा देकर फरार हो गये. इसको लेकर कोर्ट में हड़कंप मच गया.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
कोर्ट ने सिंगोड़ी पुलिस को सात फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश दिया है. सिंगोड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट से सूचना मिली कि सरेंडर करने के बाद सात अभियुक्तों कोर्ट परिसर से फरार हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद फरार 7 अभियुक्तों के घर पर छापेमारी की गई. लेकिन वे नहीं मिले. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.