पटनाः पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना टिकट या उचित प्राधिकार के सफर करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है, इनसे किराए के साथ-साथ फाइन भी वसूला जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे ने बीते तीन महीने में जांच के दौरान कुल 69.35 करोड़ (69.35 Crore Railway Revenue Received From Ticket Checking) रुपये बिना टिकट चलने वाले यात्रियों से वसूला है.
ये भी पढ़ेंः पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर..
दरअसल, पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में विशेष टिकट जांच अभियान स्टेशनों और ट्रेनो में चलाया जा रहा है .जिसमें वाणिज्य विभाग के साथ-साथ सभी विभाग के अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय योगदान दे रहे हैं. बीते तीन माह (नवंबर एवं दिसंबर, 2021 और जनवरी, 2022) में बिना टिकट यात्रा करते हुए कुल 12.21 लाख यात्री पकड़े गए. जिनसे जुमार्ना के रूप में 30.22 करोड़़ रुपये और किराये के रूप में 39.13 करोड़ रुपये लिए गए. यानि कुल 69.35 करोड़ रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल में चल रही कई परियोजनाओं को 2022 तक पूरा करने का रखा लक्ष्य, तीव्रगति कार्य जारी
यह पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक वसूली है, पिछले वर्ष की तुलना में 1300 प्रतिशत और वर्ष 2019-20 की तुलना में 140 प्रतिशत अधिक है. बिना टिकट उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ चलाये गए इन अभियान में यात्रियों को मास्क पहनने के प्रति भी जागरूक किया गया था. मास्क न पहनने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूल किया गया. दिसम्बर 21 में 84 यात्रियों से 27,300 रुपये और जनवरी 22 में कुल 1330 यात्रियों से 2.99 लाख रुपये. जुर्माने के रूप में वसूल गया है.
बता दें कि पूर्व मध्य रेल बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त निगाह रख रहा है. जिनसे बच पाना वैसे यात्रियों के लिए मुश्किल है जो बिना टिकट के सफर करते हैं. भारतीय रेल विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ इस लिए भी अभियान चलाती है, ताकि टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. बिना टिकट यात्रा से एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होती है, वहीं दूसरी तरफ रेल राजस्व की भी हानि होती है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP