पटना: बिहार में बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) का हाल ही में रिजल्ट जारी हुआ है. इस रिजल्ट में धांधली के आरोप को लेकर के परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी मंगलवार को बीपीएससी कार्यालय पहुंच कर संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. अभ्यर्थी इस दौरान लगातार आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आएं. वह बीपीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन की अगुवाई छात्र नेता दिलीप कुमार ने की और अभ्यर्थियों के मांगों से संबंधित ज्ञापन लेकर आयोग के अध्यक्ष से मिलने गए.
पढ़ें-BPSC 67वीं की PT परीक्षा खत्म, परीक्षार्थियों को इकोनॉमिक्स और जियोग्राफी के प्रश्नों ने किया परेशान
पटना में BPSC अभ्यर्थियों का हंगामा: बीपीएससी गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थियों ने बताया कि रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. जो रिजल्ट जारी किया गया उसके पीडीएफ में उनका रोल नंबर शो कर रहा है लेकिन जब अपना रिजल्ट देख रहे हैं तो उनका मार्क्स कट ऑफ मार्क्स से कम नजर आ रहा है. कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि पीडीएफ में उनका रिजल्ट नहीं है लेकिन कट ऑफ मार्क्स से उनका नंबर अधिक है. अभ्यर्थियों का कहना था कि मैनुअल तरीके से धांधली की गई है और इसके पीछे परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार का हाथ है क्योंकि पेपर लिखने के समय भी वह आयोग में थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि 67वीं पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले की वह सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
BPSC परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की मांग: इस मौके पर आयोग कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने गए पूर्व छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बीपीएससी में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही और इससे इसकी साख पूरी तरह से खत्म हो गई है. बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 6 से 8 क्वेश्चन गलत थे इसलिए उनकी मांग है कि सभी कैटेगरी में जो गलत क्वेश्चन थे उसको हटाकर कट ऑफ मार्क जारी करके एक्स्ट्रा रिजल्ट जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है की संशोधित रिजल्ट जारी की जाए और इसी मांग को लेकर वह पहुंचे हुए हैं. कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका पीडीएफ में रिजल्ट आया हुआ नजर आ रहा है लेकिन मार्क्स कट ऑफ मार्क्स से कम है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पेपर लीक मामला हो या रिजल्ट का मामला सभी मामले की वह सीबीआई जांच की मांग करते हैं और यह भी कहा कि सरकार इस पर ध्यान दें कि आखिर क्यों बीपीएससी जैसे प्रदेश के सबसे टॉप के परीक्षा में जब क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो कई क्वेश्चन गलत क्यों रहते हैं.
"बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है की संशोधित रिजल्ट जारी की जाए और इसी मांग को लेकर पहुंचे हुए हैं. कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका पीडीएफ में रिजल्ट आया हुआ नजर आ रहा है लेकिन मार्क्स कट ऑफ मार्क्स से कम है. पेपर लीक मामला हो या रिजल्ट का मामला सभी मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं और सरकार इस पर ध्यान दें कि आखिर क्यों बीपीएससी जैसे प्रदेश के सबसे टॉप के परीक्षा में जब क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो कई क्वेश्चन गलत क्यों रहते हैं."-दिलीप कुमार, पूर्व छात्र नेता
पढ़ें-BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट